3 Upcoming SUVs In India: साल 2024 के जनवरी से जून माह तक भारत के टोटल कार बिक्री में 52 फीसदी हिस्सेदारी केवल SUVs सेगमेंट गाडीओ की हैं। इस डाटा के अनुसार भारतीय लोगो के बीच एसयूवी कारों की पॉपुलैरीटी का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है। बढ़ती एसयूवी गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए कार निर्माताओ द्वारा हर महीने नई एसयूवी या फेसलिफ्ट वर्ज़न लॉन्च किए जा रहे है।
लेकिन अगस्त 2024 बहुत ही खास होने जा रहा है क्योंकि स्वतंत्रा दिवश के साथ-साथ दो स्वदेशी कंपनी – टाटा, महिंद्रा एण्ड महिंद्रा और एक विदेशी कंपनी – सिट्रोएन अपनी शानदार एसयूवी पेश करने जा रहे हैं, इन 3 Upcoming SUVs के लॉन्च डेट भी कन्फर्म हो चुके हैं। तो आइए इनके कीमते, प्रीमियम फीचर्स, अन्य डिटेल्स पर नज़र डालते हैं।
3 Upcoming SUVs In India
3 अप्कमींग एसयूवी गाडीओ के अंतर्गत सबसे पहले टाटा कर्व फिर सिट्रोएन बसाल्ट और अंत में नामी-गामी थार का 5 डोर वर्ज़न शामिल हैं जिसके नाम का खुलासा भी हो चुका है।
Tata Curvv
कंपनी टाटा के एसयूवी पोर्ट्फोलीओ में नेक्सन और पंच काफी प्रचलित कारे हैं. हैरीअर और सफारी की तुलना में क्योंकि ये आम जन के बजट में फिट आते हैं। ऐसे में अपनी पकड़ को और मज़बूत बनाने के लिए टाटा मोटर्स कंपनी TATA CURVV COUPE SUV 7 अगस्त को भारतीय मार्केट में पेश करने जा रही है। आपको बता दे की यह कार ICE वर्ज़न के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वर्ज़न में भी लॉन्च किया जाएगा, लेकिन पहले इलेक्ट्रिक वर्ज़न को लॉन्च किया जाएगा।
इसमें आपको फ्रन्ट में वेन्टिलेटेड सीट, 360-डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेवल 2 ADAS जैसे खूबिया देखने को मिलेंगे। CUVV EV सिंगल चार्ज में 500 km का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा और इसका शुरुआती कीमत 18 लाख रुपए होगा।
Citroen Basalt
Citroen Basalt COUPE SUV को फ्रांसीसी निर्माताओ द्वारा लाया जा रहा है और यह भारत में इनका पाँचवा कार मॉडल होगा। इसका टीज़र विडिओ भी रिलीज किया जा चुका हैं और टेस्टिंग के दौरान कई बार भारतीय सड़कों पर देखा भी गया। यह अपने फाइनल टेस्टिंग फेज में चल रहा है, हालांकि टाटा कर्व की तरह इसके ऑफिसियल लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है परंतु ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह में ही कंपनी पेश करेगी।
पावरट्रेन की बात करे तो 1.2 लीटर टरबों पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो 110 bhp की पावर व 190 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसका शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए होगा और उन्नत फीचरो से भी लैस होगा।
Mahindra Thar Roxx
अंत में Mahindra Thar Roxx जिसने अपने लॉन्च को लेकर मार्केट को 2023 से गरम कर रखा है. परंतु अब इंतजार खत्म क्योंकि कंपनी महिंद्रा & महिंद्रा इस SUV को 15 अगस्त को लॉन्च करेगी। आपको बता दे की 20 जुलाई को इसका टीज़र विडिओ भी ऑफिसियली आउट किया गया, जिसमे डिजाइन को लेकर काफी कुछ सामने आया। यह कार 5 डोर के साथ लॉन्च किया जाएगा, इसमे फीचर्स बतौर 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा जैसे खूबिया देखने को मिलेंगे।
कीमत को लेकर भी आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है परंतु इंडिया टुडे में छपी खबर के अनुसार इसका शुरुआती कीमत 12.30 लाख रुपए होगा।