क्या आपको भी याद है पुराने जमाने वाली लोकप्रिय लूना स्कूटर, जो उस समय सभी के दिलों पर राज करती थी. अब यह भारतीय मार्केट में नई अवतार में पेश की गई है. पुराने जमाने वाली लूना अब इलेक्ट्रिक लूना के रूप में भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है. जो की मजबूत बॉडी, शानदार रेंज और जबरदस्त फीचर्स के साथ लोगों को खूब पसंद आ रही है.
बता दे की इलेक्ट्रिक लूना को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा लांच किया गया था. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसकी रनिंग कॉस्ट बेहद कम है. कंपनी का मानना है कि यह इलेक्ट्रिक लूना हर दिन महज ₹10 के खर्च में चल सकती है. इलेक्ट्रिक लूना को चलाने के लिए हर महीने महज 300 का खर्च आएगा.
यह पढ़े:- प्राइवेट नौकरी करने वाले ले आयें HONDA का ये स्कूटर, ₹2,461 की किस्त, 50Km की माइलेज
वर्तमान में कंपनी के पोर्टफोलियो में “Kinetic E-Luna” के दो बैट्री पैक वेरिएंट मौजूद है, जो E-Luna X1 और E-Luna X2 है. जो अलग-अलग कीमत और अलग-अलग रेंज के साथ आते हैं.
Kinetic E-Luna: खासियत
सबसे पहले हम E-Luna के बारे में जान लेते हैं, इसमें रगेड स्टील चेसी, हाई फोकल हेडलाइट, डिजिटल मीटर, साइड स्टैंड सेंसर, बड़ा सा कैरिंग स्पेस, साड़ी गार्ड, सेफ्टी लॉक, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, बैग लॉक, ग्रैब रेल, डिटैचेबल रियर सीट, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, स्पोक से लैस रीम के साथ 16 इंच की व्हील, फ्रंट लेग गार्ड और यूएसबी चार्जर जैसे कई फ़ीचर्स मिलते है.
Kinetic E-Luna: बैटरी, पावर, रेंज और स्पीड
कंपनी ने इलेक्ट्रिक लूना के दो बैट्री पैक वेरिएंट लॉन्च किया है, जिनमें E-Luna X1 जो 1.7 kWh बैटरी और E-Luna X2 2 kWh बैट्री पैक के साथ आता है. इनकी रेंज सिंगल चार्ज में क्रमशः 90 किलोमीटर और 110 किलोमीटर है. इन दोनों ही वेरिएंट की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Kinetic E-Luna: कीमत
Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करे तो E-Luna X1 की एक्स-शोरूम कीमत ₹69,990 और E-Luna X2 की एक्स-शोरूम कीमत ₹74,990 रुपए हैं. कंपनी ने हाल ही में अपने E-Luna X2 वेरिएंट की कीमत में ₹4000 की कटौती की है.