क्या आप जानना चाहते हैं कि दुनिया के सबसे महंगे स्कूटर की कीमत क्या होगी? और उसमें ऐसा क्या स्पेशल होगा? Vespa India द्वारा हाल ही में भारत का सबसे महंगा स्कूटर लॉन्च किया गया है. जिसकी कीमत सुनकर शायद आप अचंभित हो जाएंगे. भारत के सबसे महंगे स्कूटर का नाम Vespa 946 Dragon Edition है. इस स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में 14.28 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है, चलिए जानते हैं कि इस स्कूटर पर ऐसी क्या खास बात है, जिसके कारण यह इतना महंगा है.
Vespa 946 Dragon Edition
Vespa कंपनी ने Vespa 946 Dragon Edition स्कूटर को एक स्पेशल अनोखा और खास कलेक्टर एडिशन वर्जन के साथ लॉन्च किया है. इस स्कूटर के पूरी दुनिया भर में केवल 1888 यूनिट ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह कलेक्टर एडिशन स्कूटर हांगकांग के ल्यूनर न्यू ईयर के जश्न की थीम पर बेस्ड है.
कलर है सबसे खास
Vespa 946 Dragon Edition स्कूटर काफ़ी आकर्षक दिखता है. स्कूटर के बॉडीवर्क को हल्के गोल्डन कलर में पेंट किया गया है। साथ ही इस स्कूटर के फ्रंट एप्रन से साइड पैनल तक नया एमराल्ड ग्रीन कलर का ड्रैगन की आकृति / ग्राफिक्स बेहद खूबसूरती और लुक को काफी आकर्षक बनाता है।
Vespa 946 Dragon एडिशन फीचर्स
Vespa 946 Dragon एडिशन स्कूटर में एक एलईडी हेडलाइट सेटअप, साइड मिरर, सवार के लिए पर्याप्त फूट स्पेस, 12-इंच के व्हील, 8-लीटर का फ्यूल टैंक, सिंगल-आर्म शॉक एब्जॉर्बर, रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंसन सेटअप, ब्रेकिंग के लिए 220mm के ड्यूल-चैनल ABS से लैस डिस्क ब्रेक दिया गया है।
Vespa 946 Dragon का स्पेसिफिकेशन
वेस्पा 946 ड्रैगन एडिशन स्कूटर में 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन मिलता है। जो 11.8bhp की पावर और 10.33Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
किसके लिए बनाया गया है यह स्कूटर
कंपनी ने यह इलेक्ट्रिक स्कूटर उन लोगों के लिए बनाया है जो अपनी स्टाइलिस्ट प्रजेंस को दिखाना चाहते हैं। क्योंकि इस स्कूटर की रोड प्रजेंस काफी अट्रैक्टिव है। स्टाइलिस्ट लुक और बेहतरीन प्रदर्शन एक बेहद आकर्षक बनाता है. यह स्कूटर आम आदमी के बजट से बाहर है.