JIO देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. जिसके साथ लाखों करोड़ों ग्राहक जुड़े हुए हैं. अगर आपके पास भी जिओ की सिम है, तो आपके लिए यह खबर है. 3 जुलाई 2024 से जिओ टेलीकॉम कंपनी ने अपने सभी रिचार्ज प्लान की कीमतों को बढ़ाया है. इसके साथ ही कंपनी ने कई रिचार्ज प्लांस को अपनी लिस्ट से हटाया भी है. हालांकि इसके साथ ही jio टेलीकॉम कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी राहत देते हुए नए रिचार्ज प्लान भी शुरू किए हैं. यह रिचार्ज प्लान किन ग्राहकों के लिए लाभदायक है, चलिए जानते हैं-
जो JIO ग्राहक इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. उनको अब रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद इंटरनेट के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे ग्राहकों के लिए जियो ने 3 नए डाटा बूस्टर प्लान शुरू किए हैं. जिनको करवाने के बाद ग्राहक अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकता है.
Jio का 51 रुपये का नया प्लान
जिओ ग्राहकों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करने हेतु 51 रुपए का रिचार्ज प्लान शुरू किया है, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ 3GB 4G डाटा मिलता है. अगर आपका डेली डाटा प्लान होता है, तो आप ₹51 का रिचार्ज प्लान करवा कर अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस जिओ के 51 के रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी आपके एक्टिव प्लान के बराबर होगी. अगर आपने 1 महीने का 1.5 जीबी डेली इंटरनेट वाला रिचार्ज प्लान करवा रखा है, तो आपको 51 रुपए के रिचार्ज प्लान से एक महीने तक अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा.
Jio का नया 101 रुपये वाला प्लान
इस रिचार्ज प्लान में जियो ग्राहकों को कंपनी 6GB 4G इन्टरनेट के साथ अनलिमिटेड 5G इंटरनेट ऑफर करती है, जो कि आपका एक्टिव प्लान के वैलिडिटी के साथ रहेगा.
Jio का 151 रुपये का डेटा बूस्टर प्लान
जिओ के नए 151 रुपए वाले डाटा बूस्टर प्लान के साथ ग्राहकों को 9gb का 4G इंटरनेट मिलता है. इसी के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G इंटरनेट भी मिलता है.