14,999 में खरीदे धासु कैमरा, 6 GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला नया 5G स्मार्टफोन, तोड़े सारे रिकॉर्ड

स्मार्टफोन की दुनिया में भी नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. नई टेक्नोलॉजी के कारण पुराने रिकॉर्ड धराशाई हो रहे. कुछ दिनों पहले स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nothing के द्वारा अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन CMF Phone 1 लॉन्च किया था. जिसकी फ्लिपकार्ट पर पहले सेल ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे Nothing के नए स्मार्टफोन CMF Phone 1 को Flipkart पर पहली बार सेल के लिए उपलब्ध किया गया था. जिसने बिक्री के पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

3 घंटे में 1 लाख स्मार्टफोन की बिक्री

12 जुलाई दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर नथिंग के द्वारा लांच किए गए CMF Phone 1 स्मार्टफोन की सेल को लाइव किया गया, जिसमें स्मार्टफोन को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला. इस स्मार्टफोन ने कुछ ही घंटे में बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. बता दे फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की सेल लाइव होने के 3 घंटे में 1,00,000 लोगों ने इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीदा है. इसकी जानकारी खुद कंपनी ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है.

17 जुलाई को होगी शुरू होगी CMF Phone 1 स्मार्टफोन की दूसरी सेल

अगर आप भी इस शानदार स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता दे की फ्लिपकार्ट पर 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे नथिंग की तरफ से अपने नए स्मार्टफोन CMF Phone 1 की दूसरी सेल शुरू की जाएगी. इस स्मार्टफोन की डिमांड इतनी है कि यह सेल लाइव होते ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है. इसलिए अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं, तो 17 जुलाई को दोपहर 12:00 ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर तैयार रहे.

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

मिलेगा 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट

भारतीय बाजार में CMF फोन 1 को 2 वैरिएंट 6GB+128GB और 8GB+128GB में लॉन्च किया गया है। दोनों फोन की कीमत क्रमशः 15,999 रुपये और 17,999 रुपये है। लेकिन अगर आप फ्लिपकार्ट की सेल में इस स्मार्टफोन को खरीदने हैं तो आपको एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पर 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा. इसके बाद आप इस स्मार्टफोन को 14,999 रुपये और 16,999 रुपये में खरीद पाएंगे.

CMF Phone 1 के फीचर्स

CMF Phone 1 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा और पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का सोनी का ड्यूल रियर कैमरा यूनिट दी गई है. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है. प्रोसेसर चिपसेट की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 5G चिपसेट दी गई है.

Leave a comment

Join WhatsApp!