भारतीय बाजार में Electric Scooter के कई विकल्प हो गए हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर उपभोक्ताओं के लिए सबसे अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढना सबसे बड़ा टास्क हो गया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध है. पिछले महीने 26 जून 2024 को भारतीय मार्केट में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ने एंट्री मारी थी. जिसे लोग इसके डिजाइन, रेंज, फीचर्स और कीमत के कारण काफी पसंद कर रहे हैं.
यह पढ़े:- सिर्फ ₹43999 में मिल रहा ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी अनलिमिटेड बैटरी वारंटी, जान लीजिये ऑफर
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी, BGauss ने “BGauss RUV 350” को लॉन्च किया था. पहले कंपनी के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर BG C12 बिक्री के लिए शामिल था, लेकिन अब कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर RUV 350 शामिल कर लिया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की RUV ‘राइडर यूटिलिटी व्हीकल’ कैटेगरी में शामिल है .इसलिए अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो एक बार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स, परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में जान लीजिए.
BGauss RUV 350 : फीचर्स
BGauss RUV 350 Electric Scooter में फीचर्स की बात की जाए तो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच की TFT स्क्रीन मिलती है. इस स्क्रीन में टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल नोटिफिकेशन, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, राइड स्टैट्स, जियो फेंसिंग, डुअल थीम, ऑटोमैटिक डिस्पले, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, रिवर्स मोड, हिल होल्ड क्रूज कंट्रोल, 16 इंच के अलॉय व्हील्स, टेलीस्कोपिक फॉर्म और ट्विन शौक अब्सॉर्बर समेत कई फीचर्स मिलते हैं.
परफॉर्मेंस – रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3 kWh क्षमता वाली लिथियम LFP बैटरी दी है, जिसके साथ 3.5 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी है, जो की 165 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज में 145 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा है.
कीमत
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुल तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो की RUV 350i, RUV 350 Ex और RUV 350 Max है. जिनकी शुरुआती कीमत कंपनी ने क्रमशः 1.10 लाख रुपये, 1.25 लाख और 1.35 लाख रूपए रखी गई है.