शोरूम में मात्र 1 लाख रुपए देकर घर ले आए मारुति की यह शानदार कार, नहीं बिगड़ेगा आपका बजट, जानिए पुरे प्लान के बारे में

अगर आप भी कम बजट में एक अच्छी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो “Maruti Suzuki Alto K10” आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसकी STD और LXi वेरिएंट वाली कार मिडिल क्लास फैमिली के लिए बहुत ज्यादा बजट फ्रेंडली है। क्योंकि इनको आप केवल ₹1,00,000 का डाउन पेमेंट करके घर ला सकते हैं।

यह पढ़े:- इंडियन कंपनी ने कर दिखाया कारनामा! बना डाली पहली Solar Car, अब पेट्रोल-बिजली की भी टेंशन खत्म, जानिए

कितना पॉवरफुल है कार का इंजन –

इस कार का 1-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन, 67 PS की पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको लगभग 24.39 किमी का माइलेज मिलता है। उपयोगकर्ता इसका हाईवे माइलेज 21.8 किमी/लीटर बताते हैं। वहीं अगर CNG मोड की बात करें तो, 33.40km/kg के साथ यह गाड़ी आपको निराश नहीं करेगी। आपको बता दें की, इस कार-इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमेटिक मैन्युअल ट्रांसमिशन (AMT) से जोड़ा गया है। इस समय इंडिया में इससे बजट फ्रेंडली कोई ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन नहीं है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

कौन से फीचर्स के साथ आती है Maruti Alto K10 –

कार में आपको रिवर्सिंग कैमरा मिलता है जो पार्किंग में सबसे ज्यादा काम आता है, साथ ही एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर और ड्यूअल फ्रंट एयरबैग इसको बजट फ्रेंडली बेस्ट कार बनाते हैं। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है, इसके अलावा स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे काफी फीचर्स के साथ आती है।

यह पढ़े:- गरीबों के बजट में आती है देश की सबसे सस्ती CNG कार, 33.85 Km का सबसे ज्यादा माइलेज, 1.15 लाख देकर खरीद लें

Alto K10 STD का EMI प्लान –

हम Maruti Suzuki Alto K10  के एसटीडी वेरिएंट को 7 साल में पूरे तरीके से अपना बनाने के बारे में बात कर रहे हैं। यह कार मात्र 3.99 लाख के एक्स शोरूम प्राइस के साथ आती है, दिल्ली में जिसका ऑन-रोड प्राइस 4,43,171 रु. है।

अगर आपका बजट अभी 1 लाख रूपये है और आप 1 लाख का डाउन पेमेंट करके इसको 7 साल के लिए फाइनेंस कराएंगे तो, आपको लगभग 9% का ब्याज देना होगा। इसके लिए आपको हर महीने केवल 5521 रूपये की क़िस्त देनी होगी। 7 साल तक हर महीने यह क़िस्त देकर यह कार आपकी हो जाएगी।

Alto K10 LXi वेरिएन्ट के लिए EMI प्लान

अगर इस वेरिएन्ट को फाइनेंस कराना चाहते हो और 1 लाख का डाउन पेमेंट करते हो तो, 7 साल के लिए आपकी हर महीने की 7014 रूपये की क़िस्त बनेगी। इसमें भी ब्याज दर 9% ही होगी। आपको बता दें की इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.83 लाख है, जबकि ऑन रोड कीमत 5,35,923 रु. है।

Leave a comment

Join WhatsApp!