TVS के जिस स्कूटर का लुक देखकर लोग खुश हो जाते हैं, उसे आप केवल ₹10,000 के डाउनपेमेंट पर अभी घर ला सकते हैं। जी हाँ, हम Jupiter के SMW वेरिएंट के बारे में ही बात कर रहे हैं। जिसको फाइनेंस कराने पर आपको बहुत ही कम EMI देनी होगी।
TVS कंपनी का जुपिटर स्कूटर समय के साथ-साथ लोगों की पहली पसंद बन चूका है। कंपनी द्वारा रिलीस किए डेटा से पता चलता है की, कंपनी ने मई 2024 में ही जुपिटर की 75833 यूनिट बेची, जोकि बहुत बड़ा नंबर है। ऐसे में जुपिटर को खरीदना एक सही डिसीजन हो सकता है।
TVS Jupiter के सबसे सस्ते वेरिएंट की कीमत –
TVS Jupiter का सबसे कम कीमत वाले वेरिएंट SWM की एक्स शोरूम प्राइस ₹73650 है। अगर दिल्ली में इसके ऑनरोड प्राइस की बात करें तो, आपको आरटीओ के ₹5892, इंश्योरेंस के ₹6500, अन्य चार्ज के ₹2283 देने के बाद यह स्कूटर ₹88310 का हो जाएगा।
TVS Jupiter SWM वेरिएंट की EMI –
अगर आप इस सस्ते वाले वेरिएंट को फाइनेंस कराना चाहेंगे और केवल ₹10000 की डाउन पेमेंट करेंगे तो, आपको बचे हुए ₹78310 ही बैंक से फाइनेंस कराने पड़ेंगे क्योंकि, बैंक ऑनरोड प्राइस नहीं बल्कि, एक्स शोरूम प्राइस पर ही फाइनेंस करेगा।
अगर आपको तीन साल की समय सीमा के लिए स्कूटर फाइनेंस कराना है तो, यदि बैंक 10.5 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से भी ₹78310 देगा तो, आपको प्रत्येक महीने की EMI ₹2545 पड़ेगी।
टोटल खर्च –
प्रत्येक माह आपको यह EMI अगले 3 बर्षों तक देनी होगी। मतलब साफ़ है की फाइनेंस कराने पर आपको ₹13320 का ब्याज देना होगा और तीन साल तक स्कूटर को खरीदने में ₹101630 का टोटल खर्चा आएगा। अगर आप ब्याज के इस अतिरिक्त खर्च को कम करना चाहते हैं तो, आपको समय सीमा को थोड़ा-सा कम करना होगा लकिन, इससे प्रति महीने की EMI भी बढ़ जाएगी।