Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA को बड़े पैमाने पर टक्कर दे रही है. इसका अंदाज़ा आप इससे लगा सकते है की एथर एनर्जी 101% साल दर साल ग्रोथ के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट का 12.18% मार्केट शेयर अपने पास रखती है। ऐसे में आने वाले दिनों में शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर लाने की प्लैनिंग कर रहे है, वो भी ओला से मजबूत और दमदार तो इस पोस्ट में अंत तक बने क्योंकि एथर रिज़टा स्कूटर के डिटेल्स विस्तार रूप से साझा किए गए है।
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दे की Ather Rizta फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी एथर एनर्जी द्वारा 6 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया गया था और इसकी ग्राहकों तक डेलीवरी की प्रक्रिया 3 जुलाई से ही शुरू कर दिया गया हैं। तो आइए देखते है क्या-कुछ नया एवं खास हैं।
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर देती है 160km की रेंज
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 Kwh की लिथियम आयन बैटरी लगाई है, जो वाटर और डस्ट प्रूफ के लिए IP67 प्रमाणित है। इस बैटरी की बदौलत यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 160 किमी तक चल सकती है। आपको बताना चाहेंगे की बैटरी को 0-80% चार्ज होने में 4.5 घंटे और 0-100% चार्ज होने में 6 घंटे 10 मिनट का समय लगता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने बैटरी की क्वालिटी की वजह से जानी जाती है चूँकि बैटरी ही मेन होता जिसपर हर ग्राहक का नज़र जाता है। ग्राहकों को विश्वाश दिलाने के लिए एथर एनर्जी ने 3 साल या 30,000 km का बैटरी वॉरन्टी और साथ ही चार्जर पर भी 3 साल वॉरन्टी दिया हुआ हैं।
Ather Rizta स्कूटर उन्नत फीचरो से लैस
फीचर्स की बात करे तो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉनसोल (7-इंच TFT डिस्प्ले) जिसमे गति, दूरी और वाहन के अन्य खूबियों को आसानी से ट्रैक करने की सुविधा दी गया है साथ ही आधुनकी उपकरण के अंतर्गत ब्लूटूथ एवं वाईफाई कनेक्टिविटी, दिशा निर्देश, कॉल एवं SMS अलर्ट, रोडसाइड असिस्टन्स, एंटी-थेफ्ट अलार्म, USB चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, इंटरनेट कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड OS ऑपरेटिंग सिस्टम, स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर, एप्प कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इतना ही नहीं बल्कि रीडिंग मोड, कैरी हुक, कॉमबी ब्रेकिंग सिस्टम, 34 लीटर अन्डरसीट स्टोरेज, लो बैटरी इंडीकेटर, LED – हेड्लाइट, टेल लाइट एवं टर्न सिग्नल लैम्प को शामिल किया गया हैं। देखा जाए तो आपको आज के युग के सारे आवश्यक फीचर्स देखने को अवश्य मिलेंगे।
Ather Rizta का टॉप स्पीड भी शानदार
परफॉरमेंस की बात करे तो कंपनी एथर ने 4.3 kW PMSM मोटर दी हुई है जो 22 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, जिससे 0-40 kmph के लिए मात्र 4.7 सेकंड का समय लगता है और 80 किमी/घंटा का टॉप स्पीड मिलता है।
फीचर्स के मुकाबले किफायती कीमत
यह स्कूटर 3 वेरिएंटो में लॉन्च किया गया है। शुरुआती मॉडल – S का ऑन रोड कीमत दिल्ली शहर में ₹1,19,382 है वही पर टॉप वेरिएंट Z – 3.7 kWh का ऑन रोड कीमत दिल्ली में ही 1,54,907 हैं। अगर फीचर्स के मुकाबले देखा जाए तो यह स्कूटर काफी किफायती है अन्य ब्रांडस् की तुलना में।