इस शानदार SUV पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ऑफर, मौका जाने ना दे हाथ से, जानिए ऑफर

भारत में बीते पिछले 6 महीनों में हैचबैक, सेडान और अन्य सेगमेंट गाडीओ की तुलना में SUV गाड़ियों को ज्यादा खरीदा गया हैं। इसी बढ़ते एसयूवी क्रेज को देखते हुए जापानी कंपनी “Nissan” ने अपने सब कम्पैक्ट SUV पर भारी छूट का ऐलान किया हैं। हम बात कर रहे है “Nissan Magnite” की जिसे 2020 अक्टूबर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक इस एसयूवी ने मार्केट में शानदार प्रदर्शन किया, साथ ही लोगो के बीच अच्छी पकड़ बनाई।

यह पढ़े:- TATA Nano जैसी 4-सीटर इलेक्ट्रिक कार, सस्ती कीमत में लॉन्च होगी 408km की रेंज और शानदार फीचर्स के साथ

यदि आप आने वाले दिनों में एक बेहतरीन कार खरीदना चाहते है जो आपके जरूरतों को पूरा करे साथ ही आपके बजट में भी फिट बैठे, तो इस लेख को पूरा पढ़े चूँकि निसान मैग्नाइट पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर और मौजूद सुविधायों को बताया गया हैं।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

Nissan Magnite पर कितने का छूट ?

कंपनी ने भारतीय ग्राहकों का दिल जीतने के लिए निसान मैग्नाइट सब कम्पैक्ट एसयूवी की चुनिंदा मॉडलों पर अभी 25,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट देने का वादा किया है और साथ में कुछ एक्सेसरीज़ पैकेज भी छूट वाली कीमत पर या फ्री में उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं बल्कि कुछ मॉडलों पर 35,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा हैं। इसके अलावा अन्य डिस्काउंट भी मौजूद है जिससे अभी खरीदे जाने पर टोटल 85,000 रुपए तक का बचत किया जा सकता हैं। कीमत की बात करे तो 6 लाख रुपए से शुरू होकर 11.27 लाख रुपए तक जाता हैं।

मौजूद सुविधाए

सुविधाए बतौर आपको पावर स्टिरिंग, पावर विंडोज़ फ्रन्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऐसी, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील, मल्टी फंगक्शन स्टिरिंग व्हील देखने को मिलेगा। फ्रन्ट केबिन के डैशबोर्ड पर 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दूरी, गति, लो फ्यूल इनिकेटर जैसे अन्य चीजों को ट्रैक करने की सुविधा और 8-इंच का इन्फोटैन्मन्ट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो एवं एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ दिया गया हैं।

1 लीटर में कितने का माइलेज ?

माइलेज पर बात करने से पहले आपको बता दे की कंपनी निसान इंडिया ने मैग्नाइट को केवल पेट्रोल वर्ज़न में लॉन्च किया। ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज 17.4 kmpl से 20 kmpl के बीच हैं लेकिन ग्राउन्ड लेवल पर इससे कम या इतना ही देखने को मिलेगा। माइलेज गाड़ी की रख रखाव, चलाने के तरीके, रोड कन्डिशन और सर्विसिंग पर निर्भर करता हैं।

पावरट्रेन

Nissan Magnite के इंजन दो विकल्पों में देखने को मिलते है। पहला है 1 लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड इंजन और दूसरा 1 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन। ट्रांसमिसन की बात करे तो 5-स्पीड मैनुअल, CVT और EZ शिफ्ट, टोटल तीन ऑप्शन दिए गए है।

Leave a comment

Join WhatsApp!