JioBharatJ1 4G: रिलायंस Jio भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में लगातार राज कर रहा है। हाल ही में Jio ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं, लेकिन अब मध्यम वर्ग और गरीब लोगों के लिए कंपनी राहत देने के लिए 4G सस्ता फोन लेकर आई है। इस शानदार फीचर्स वाले फोन की कीमत और रिचार्ज प्लान जानकर आप हैरान रह जाएंगे। आइए, इस फोन के सभी विवरण विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़े:- 108MP डुअल कैमरा वाला और ग्लास डिजाइन के साथ POCO करने जा रहा बड़ा धमाका, कीमत सिर्फ 13,499 रुपये
JioBharatJ1 4G – फीचर्स
यह नया JIOBharat J1 Smartphone उन्नत और आकर्षक फीचर्स से लैस है। क्योंकि 2.8-इंच की पहले से बड़ी डिस्प्ले, 0.3 MP रेयर कैमरा, FM रेडियो, 4G VOLTE सपोर्ट, ईयरफोन कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm औडियो जैक और सभी जियो एप्पस भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा मेमोरी कार्ड के जरिए आप 128 GB तक इन्टर्नल स्टोरेज को बढ़ा सकेंगे।
आप सोच रहे होंगे की इसमे नया क्या ? तो आपको बताना चाहेंगे की जियोमनी के जरिए आप JioBharatJ1 4G फोन से UPI पेमेंट कर सकेंगे। इतना ही नहीं बल्कि HD कॉलिंग और JioCinema के जरिए 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स स्ट्रीम करने जैसी OTT सेवाओं का एक्सेस भी आपके हाथ में होगा। इस फोन को पूरे भारत के लिए बनाया गया है और यह 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करती है।
JioBharatJ1 4G – स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको 2,500 mAh लिथीअम आयन बैटरी, एक सिम स्लॉट, एक मेमोरी कार्ड स्लॉट और फोन को चार्ज करने के लिए चार्जर देखने को मिलेगा। इस फोन में सभी एप्पस को स्मूथली चलने के लिए कंपनी ने बेहतरीन RAM को भी शामिल किया है।
JioBharatJ1 4G – कीमत
जैसा की पहले हमने आपको बताया की यह फोन काफी किफायती कीमत पर लॉन्च हुई है। चूँकि इसका कीमत मात्र 1799 रुपए है और आप घर बैठे अभी अमेज़ान ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर से ऑर्डर भी कर सकते है।
रिचार्ज प्लान की बात करे तो कंपनी इस फोन के साथ “JioBharat रिचार्ज प्लान” भी दे रही है, जिसकी कीमत 123 रुपए है। इस पैक में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, 14GB डेटा, और 28 दिन की वैधता मिलती है।
अन्य मॉडलों से कैसे अलग
JioBharat J1, JioBharat B1 से बेहतर माना जा सकता है। चूँकि JioBharat B1 में जहां 2.4 इंच का डिस्प्ले है, वहीं J1 में थोड़ा बड़ा 2.8 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, J1 में 2,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जबकि JioBharat B1 में 2,000mAh की बैटरी है।
इसके अलावा, इस फोन में UPI पेमेंट का सपोर्ट, 23 भाषाओं का सपोर्ट, JioCinema OTT, FM रेडियो और एक सिंगल रियर कैमरा भी दिया गया है।