Rule Change From 1st August: भारत सरकार और प्राइवेट कंपनी ने LPG से लेकर FastTag तक कुल 6 नियम बदले है जिसका असर हर भारतीय नागरिक पर दिखने वाला है, चाहे आप स्टूडेंट, पेशेवर, हाउस वाइफ या बिजनेसमैन हो। ये नए नियम 1 अगस्त से पूरे देश में लागू हो रहे हैं। तो आइए पहले जानते है की कौन-कौन से 6 नियमों में परिवर्तन किये गए है।
Rule Change From 1st August
अगस्त के पहले दिन से देश में कई महत्वपूर्ण नियम लागू होने जा रहे हैं। इनमें एलपीजी की कीमतों में बदलाव, FasTag के नए निर्देश, बैंक छुट्टियों की नई सूची, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर विशेष नियम, ITR जुर्माने और गूगल मैप्स शामिल हैं।
1. LPG की कीमतों में वृद्धि
हाल ही में बजट पेश किए जाने के बाद ऑइल मार्केटिंग कंपनीयो LPG सिलिन्डर की कीमतों को बढ़ा दिया है। आपको बता दे की 19kg वाले कमर्शियल LPG सिलिन्डर की कीमते बदली गई जबकि 14kg वाले घरेलू गैस सिलिन्डर की कीमते इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया।
IOCL की वेबसाईट के मुताबिक नए रेट्स की बात करे तो 19kg वाले LPG Cylinder की कीमत दिल्ली में ₹1646 से बढ़कर 1652.50, कोलकाता में ₹1756 से बढ़कर ₹1764.50 और मुंबई में ₹1598 से बढ़कर ₹1605 कर दिए गए है।
2. FasTag के KYC से संबंधित, नए नियम
दूसरा सबसे बड़ा बदलाव फास्टैग को लेकर है। 1 अगस्त 2024 से 31 अक्टूबर 2024 के बीच फास्टैग KYC प्रोसेस हर वाहन चालक को पूरी करनी होगी और 3 साल से ज्यादा पुराने फास्टैग को बदलकर नया लगाना पड़ेगा।
3. 13 दिन बंद रहेंगे बैंक
RBI ने अपने नए बैंक हॉलिडे लिस्ट को जारी कर दिया है जिससे इस अगस्त महीने में बैंक टोटल 13 दिन बंद रहेंगे। जिसमें रक्षाबंधन, स्वतंत्रा दिवश, कृष्ण जन्माष्टमी और अन्य अवसर शामिल है। इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार तथा रविवार को पड़ने वाले साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं।
4. HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बदलाव
यदि आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। HDFC क्रेडिट कार्ड के तहत अब किराये के भुगतान, थर्ड पार्टी एप जैसे CRED, Paytm, Mobikwik, Freecharge और अन्य प्लेटफॉर्म पर किए गए ट्रांजैक्शन पर 1% चार्ज लगाया जाएगा। हर ट्रांजैक्शन की अधिकतम सीमा ₹3000 रखी गई है। इसके अलावा, फ्यूल ट्रांजैक्शन पर ₹15,000 तक कोई शुल्क नहीं लगेगा, लेकिन ₹15,000 से ज्यादा के लेन-देन पर पूरी राशि पर 1% शुल्क लगेगा।
5. लेट-लतीफ़ ITR पर जुर्माना
ITR से जुडे नियम में आपको बताना चाहेंगे की, यदि आपने 31 जुलाई तक अपना ITR फाइल नहीं किया है। तो ऐसे में आपको जुर्माने के साथ ITR फाइल करना पड़ेगा। आयकर विभाग के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, टैक्सपेयर्स 31 दिसंबर 2024 तक बिलेटेड रिटर्न (Belated ITR) भर सकते हैं। हालांकि, इसे भरने पर जुर्माना देना होगा। अगर आपकी आय ₹5 लाख से कम है, तो ₹1,000 का जुर्माना लगेगा, और अगर आपकी आय ₹5 लाख से ज्यादा है, तो जुर्माना ₹5,000 तक हो सकता है।
6. गूगल मैप के चार्जेस कम कीये गए
गूगल ने अपनी Google Map सर्विस पर भारत में ली जाने वाली शुल्क को 70% तक कम करने का वादा किया है। इसके साथ ही मैप सर्विस की पेमेंट डॉलर के साथ-साथ रुपए में भी लिया जाएगा।