भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को भारत में और मजबूत कर लिया है. टाटा मोटर्स ने आज यानी 7 अगस्त 2024 को अपनी मोस्ट अवेटेड Curvv कूपे SUV लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे इलेक्ट्रिक और ICE मॉडल में लॉन्च किया है. हम यहां पर Tata Curvv के इलेक्ट्रिक वजन के बारे में चर्चा करेंगे. Tata Curvv EV को काफी फ्यूचरिस्टिक और नए फीचर्स दिए गये है. अगर आप भी टाटा की इस मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए इस लेख में Tata Curvv EV की बैट्री पैक, रेंज, डिजाइन, फीचर्स और कीमत जैसी सभी डिटेल्स के बारे में बताया गया है.
Tata Curvv EV : फीचर्स
सबसे पहले की हाल ही में लॉन्च की गई Curvv EV के फीचर्स के बारे में बताते हैं. टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कर में सुरक्षा का सबसे ज्यादा ध्यान रखा है. यह भारत की सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक कारों में से एक है. Curvv EV में 5 स्टार कैपेबल बॉडी स्ट्रक्चर दिया गया है, जो की टॉप सेफ्टी स्टैंडर्ड करता है.
इसके अलावा कंपनी ने सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, ब्लाइंड व्यूल मॉनिटर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग सेंसर और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स सेफ्टी फीचर्स दिए है.
दिया गया है एग्जॉस्ट साउंट सिस्टम फ़ीचर
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इलेक्ट्रिक कर चलते समय बिल्कुल भी आवाज नहीं करती है. इसके कारण कई दुर्घटनाएं होने की संभावना भी बढ़ जाती है. इसलिए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में एग्जास्ट साउंड सिस्टम फीचर्स दिया है. जोकि कार की 20 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड होने के बाद पैदल चलने वाले लोगों को अलर्ट करता है. जिससे पैदल चलने वाले लोगों को कर के बारे में जागरूकता मिल जाती है.
बैटरी पैक
टाटा मोटर्स द्वारा Tata Curvv EV को दो बैटरी पैक वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें पहले बैटरी पैक वेरिएंट 45kWh क्षमता वाला है जो की सिंगल चार्ज में 502 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. वहीं इसमें बड़ी बैटरी पैक 55kWh क्षमता वाली दी गई है जो की सिंगल चार्ज में 585 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. हालांकि उनकी रियल लाइफ में रेंज थोड़ी कम हो सकती है.
टाटा मोटर्स के दावे के मुताबिक मात्र 8.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. चार्जिंग समय की बात करें तो यह 15 मिनट के चार्जिंग में ₹150 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है.
TATA Curvv EV की कीमत
TATA Curvv EV कार का इंतजार कर रहे लोगों की निगाहें इसकी कीमत पर टिकी हुई थी. लेकिन अब कंपनी ने टाटा कर्व की कीमतों को लेकर पर्दा उठा दिया है. बता दे की TATA Curvv EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपए है वहीं इसके टॉप वैरियंट की एक्स शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपए रखी गई है.