हमारे देश भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में OLA की इलेक्ट्रिक स्कूटरो का दबदबा है। इसकी पुष्टि आप इससे कर सकते है, की कंपनी ने जुलाई 2024 में 41,597 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, जबकि जुलाई 2023 में यह संख्या 19,406 थी। इससे कंपनी की बिक्री में सालाना 114% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके साथ ही कंपनी ने अकेले 39% का बाजार हिस्सा हासिल कर रखा है। ऐसे में OLA की स्कूटर को खरीदना एक बेहतरीन निर्णय आपके लिए साबित हो सकता है क्योंकि हर स्कूटर केवल स्टाइलिश ही नहीं बल्कि शानदार रेंज भी प्रदान करती है।
तो आइए जानते है की OLA इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड की एंट्री लेवल स्कूटर – S1 X को कैसे 10,000 में यह घर लाया जा सकता है।
Ola S1 X Down Payment And Emi
हम यहा पर डाउन पेमेंट और EMI प्लांस की बात करने वाले है। क्योंकि कंपनी अभी कोई ऑफर या डिस्काउंट दे नहीं रही, फिर इसे सस्ते कीमत पर खरीदने के लिए डाउन पेमेंट और EMI प्लांस का सहारा लेना पड़ेगा। कंपनी ने S1 X स्कूटर के चार वेरिएंट लॉन्च किए है तो चलिए सभी के फाइनैन्स ऑफर जानते है।
1. Ola Electric S1 X 2kWh
इस स्कूटर का ऑन रोड कीमत ₹78,803 है। सिंगल चार्ज में 95 km तक चल सकती है और 85 kmph का टॉप स्पीड देती है। इस स्कूटर को 10 हजार रुपए देकर फाइनैन्स किया जा सकता है फिर बचे 68,803 रुपए पर आपको लोन लेना होगा। यदि यह लोन अगले 3 सालों के लिए 9% की ब्याज दर पर लेते है तो अगले 36 महीने तक 2,188 रुपए EMI के रूप में चुकाना होगा। ऐसे में आप ऑन रोड कीमत के साथ अगले तीन सालों में टोटल 9,965 रुपए अतिरक्त चुकाएंगे।
2. Ola Electric S1 X 3kWh
इस स्कूटर का ऑन रोड कीमत भी ₹78,803 है। सिंगल चार्ज में ईको मोड पर 115 km तक चल सकती है और 90 kmph का टॉप स्पीड देती है। ऑन रोड कीमत 2kWh से सामान्य होने पर इसकी भी डाउन पेमेंट और EMI उतनी ही होगी।
3. Ola Electric S1 X +
S1 X+ का ऑन रोड कीमत 88,982 रुपए है। सिंगल चार्ज में यह ईको मोड पर 125 km रेंज देती है और इसका टॉप स्पीड 90 kmph है। फाइनैन्स की स्थिति में, आपको ऑन रोड कीमत के साथ अगले तीन वर्षों में कुल 11,450 रुपए अधिक चुकाने होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप इसे 10,000 रुपए की डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं, तो बाकी के 78,982 रुपए का लोन लेना पड़ेगा। इस लोन पर आपको 9% ब्याज दर के हिसाब से अगले तीन वर्षों तक हर महीने 2,512 रुपए EMI के रूप में चुकाने होंगे।
4. Ola Electric S1 X 4kWh
4kWh का ऑन रोड कीमत 1,04,250 रुपए है और उसी डाउन पेमेंट, ब्याज दर एवं समय आतंरल पर इसकी EMI 2,997 रुपए बनेगी। यहा पर ऑन रोड कीमत के साथ अगले तीन सालों में 13,642 रुपए अतिरिक्त भुगतान करने होंगे। कंपनी का दावा है, S1 X 4kWh स्कूटर 170 km की रेंज और 90 kmph का टॉप स्पीड प्रदान करती है।