भारत की नंबर वन कंपनी, मारुति सुजुकी, जो 40 फीसदी से अधिक मार्केट शेयर के साथ इंडस्ट्री में नंबर वन है, इसने मई 2024 में न्यू स्विफ्ट को शानदार तरीके से लॉन्च किया। लॉन्च के तुरंत बाद, 2024 Maruti Swift ने 19,393 यूनिट्स की बंपर बिक्री के साथ बाजार में धूम मचा दी। भारतीय ग्राहकों के दिल में इस 5 सीटर हैचबैक ने इतनी मजबूती से अपनी जगह बनाई कि जून 2024 में इसकी बिक्री 16,422 यूनिट्स और जुलाई 2024 में 16,854 यूनिट्स तक पहुंच गई। इन आंकड़ों ने स्विफ्ट को दोनों महीनों में सेकंड टॉप सेलिंग कार बना दिया, और यह दर्शाता है कि यह मॉडल भारतीय बाजार में कितनी लोकप्रिय हो गई है।
ऐसे में आप भी इस लोकप्रिय और बजट के साथ लग्जरी का आनंद देने वाली हैचबैक कार को खरीदना चाहते है, लेकिन आपके सामने बजट की समस्या है। तो हमने खास तौर पर आपके लिए इसकी डाउन पेमेंट और EMI प्लांस से संबंधित सारी विशेष जानकारियों को इस पोस्ट में इकट्ठा किया हुआ है।
2024 maruti Swift डाउन पेमेंट और eMI ऑप्शन
डायरेक्ट डाउन पेमेंट और EMI ऑप्शन पर जाने से पहले आपको बता दे की कंपनी ने इसे 11 वेरिएंट में लॉन्च किया है। यह कार 6.49 लाख रुपए से शुरू होकर 9.60 लाख रुपए तक जाती है। ये कीमते दिल्ली शहर के एक्स-शोरूम के है। आगे बढ़ने से पहले आपको बता दे की हम यहा पर बेस मॉडल, टॉप सेलिंग मॉडल, और टॉप मॉडल की डाउन पेमेंट और EMI प्लांस के बारे में बात करने वाले है।
इन दिनों कई बैंक और फाइनैन्स कंपनीयो ने ऑटो लोन अलग-अलग ब्याज दरों पर देना शुरू कर दिया है। लेकिन हम 9% का ब्याज दर और 5 साल के समय अंतराल पर बात करेंगे।
बेस मॉडल – LXi पेट्रोल
नई दिल्ली में इस कार की ऑन-रोड कीमत ₹7,31,385 है। यदि आप ₹73,000 डाउन पेमेंट (10%) करते हैं, तो आपको बचे राशि – ₹6,58,385 का लोन लेना होगा। बैंक की ब्याज दर 9% है और लोन की अवधि 5 साल है। तो इस लोन पर कुल ₹8,20,020 चुकाने होंगे, जिसमें लोन की राशि और ब्याज दोनों शामिल हैं। इसके अनुसार, हर महीने आपको ₹13,667 की EMI चुकानी होगी। यह गणना ऑन-रोड कीमत पर आधारित है।
टॉप सेलिंग – ZXi पेट्रोल
देश की राजधानी में इस कार की ऑन-रोड कीमत ₹9,27,439 है। यदि आप ₹93,000 डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको ₹8,34,439 का लोन लेना होगा। बैंक की ब्याज दर 9% है और लोन की अवधि 5 साल माने तो इस लोन पर कुल ₹10,39,320 अमाउन्ट चुकाने होंगे, जिसमें लोन की राशि और ब्याज दोनों शामिल हैं। इसके अनुसार, हर महीने आपको ₹17,322 की EMI चुकानी होगी। यह गणना भी ऑन-रोड कीमत पर आधारित है।
टॉप मॉडल – ZXi Plus AMT DT पेट्रोल
टॉप मॉडल का दिल्ली में ऑन रोड कीमत 10,66,392 रुपए है। ऐसे में आप 1,07,000 रुपए डाउन पेमेंट करते है तो 9,59,392 रुपए बैंक से लोन लेने होंगे। यदि इस लोन राशि पर 9% की ब्याज दर के हिसाब से अगले 5 सालों के लिए लोन लिया जाए तो मासिक EMI 19,915 रुपए बनेगी और आपको टोटल 11,94,900 रुपए चुकाने होंगे।