New Rules For Driving Licence : भारत में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए ट्रैफिक नियमों को सख्त बनाया जा रहा है. हालांकि 1 जून 2024 से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नियमों (Driving License New Rule) में बदलाव किया जा रहा है. इन बदलावों से आम आदमी को थोड़ी राहत मिलेगी. अगर आप भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस या अपने बच्चों का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, तो सरकार के नए नियमों को जान लेना आपके लिए जरूरी होगा.
1 जून से लागू होंगे नए नियम
भारत में दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है. नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय यानी आरटीओ ऑफिस के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं. इसके बाद दलाली, कमीशन और रिश्वत देने के साथ अपने कीमती समय को खराब करते हुए ड्राइविंग टेस्ट भी देना पड़ता है. कई बार ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए महीनों का समय लग जाता है. लेकीन अब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा 1 जून 2024 से इन नियमों में बदलाव कर दिया गया है. जिनसे आम जनता को काफी राहत मिली है.
अब ड्राइविंग टेस्ट देनें के लिए नही जाना RTO ऑफिस (Driving License New Rule)
नए नियमों में बदलाव के बाद अगर कोई भी व्यक्ति 1 जून के बाद नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहता है, तो उन्हें आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है. अब 1 जून 2024 से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए नियमों के अनुसार नया ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप ड्राइविंग टेस्ट प्राइवेट ट्रेनिंग सेंटर या ड्राइविंग स्कूल जाकर भी दे सकते हैं. आपको प्राइवेट ट्रेनिंग सेंटर या ड्राइविंग स्कूल से ड्राइविंग एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट मिलेगा. जो कि आपका ड्राइविंग टेस्ट की प्रमाणिकता करेगा.
नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
अगर आप भी नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको parivahan.gov.in की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. इसके अलावा आप आवेदन करने के लिए आरटीओ ऑफिस भी जा सकते हैं. हालांकि आपको ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी एक बार डॉक्यूमेंट जमा करने और लाइसेंस के लिए ड्राइविंग कौशल का प्रदर्शन करने के लिए आरटीओ ऑफिस का दौरा करना पड़ेगा.