Free Ration Home Delivery: सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री राशन योजना के तहत महत्वपूर्ण बड़ा फैसला लिया गया है. यह फैसला राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत देने वाला है. सरकार अब फ्री राशन योजना के तहत मिलने वाले गेहूं की होम डिलीवरी करने जा रही है.
प्रदेश सरकार द्वारा 1 जुलाई 2024 से फ्री राशन में मिलने वाले गेहूं की होम डिलीवरी करने जा रही है. यह होम डिलीवरी का लाभ खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 18 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को मिलेगी. 1 जुलाई से सरकार घर पर ही राशन के गेहूं की होम डिलीवरी शुरू करेगी.
प्रदेश सरकार द्वारा यह फैसला इसलिए लिया गया है राशन की दुकान पर जाकर बुजुर्ग व्यक्तियों को लाइन में लगना पड़ता है और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों को राहत पहुंचाने के लिए एवं परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है.
सरकार करेगी 34 करोड रुपए खर्च
प्रदेश सरकार के इस फैसले से लाखों लाभार्थियों को राहत मिलेगी. फ्री राशन योजना के तहत गेहूं की होम डिलीवरी करने के लिए सरकार लगभग 34 करोड रुपए खर्च करेगी. राशन की होम डिलीवरी के लिए राशन डीलर को एक राशन कार्ड की होम डिलीवरी पर ₹25 का भुगतान किया जाएगा. वही होम डिलीवरी के लिए सरकार 10 किलो का बैग भी प्रदान करेगी.