पुणे में स्थित इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी आईवूमी (iVOOMi) ने अपना सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. iVOOMi ने S1 Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। जोकि कंपनी का सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है. यह कुल 6 कलर “ऑप्शन पर्ल व्हाइट, मून ग्रे, स्कार्लेट रेड, मिडनाइट ब्लू, ट्रू रेड और पीकॉक ब्लू” में लॉन्च किया गया है।जिसकी कीमत महज 54,999 रुपये से शुरू होती है।
यह पढ़े:- 14 पैसे में 1 किलोमीटर चलेगी ये Electric Scooter, पेट्रोल की टेंशन होगी खत्म, 120 Km की रेंज
बैटरी विकल्प
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो अलग-अलग बैटरी प्रकार के विकल्प के साथ लांच किया है, जिसमें ग्राफीन आयन बैटरी और लिथियम आयन बैट्री विकल्प दिया है. इन दोनों ही बैटरी विकल्प के इलेक्ट्रिक स्कूटर में अलग-अलग ड्राइविंग ट्रू रेंज मिलती है.
S1 Lite Electric scooter : रेंज और टॉप स्पीड
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दी गई बैटरी विकल्प में अलग-अलग रेंज मिलती है, जिसमें ग्राफीन आयन बैटरी विकल्प सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज और लिथियम आयन बैटरी विकल्प सिंगल चार्ज पर 85 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देता है. वही ग्राफीन वैरिएंट की टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा और लिथियम वैरिएंट की 55 किमी प्रति घंटा है।
iVOOMi S1 Lite की खास बातें
iVOOMi S1 Lite Electric scooter को ERW 1 ग्रेड चेसिस के साथ तैयार किया गया है, जिससे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी मजबूती प्रदान होती है.
यह पढ़े:- 1 लाख से कम कीमत में लेना है Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटर, तो यह है आपके लिए बेस्ट विकल्प
इसमें 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, साथ ही इसमें 18 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है, जिसमें आप अपनी जरूरत की समान रख सकते हैं.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेफ्टी के लिए 7 लेवल के सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, एलइडी डिस्पले स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक रिमूवेबल बैटरी दी है, जिसे आप आसानी से निकलकर घर या ऑफिस में चार्ज कर सकते हैं. इसकी बैटरी ip67 वाटर रेसिस्टेंट के साथ आती है, जो कि आपका इलेक्ट्रिक स्कूटर को सुरक्षित रखती है.
ग्राफीन वैरिएंट 3 घंटे में 50% चार्ज हो जाता है, जबकि लिथियम वैरिएंट सिर्फ 1.5 घंटे में 50% और लगभग 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
कीमत की बात कर तो ग्राफीन आयन की कीमत 54,999 रुपये और लिथियम आयन की कीमत 64,999 रुपये है। कंपनी ग्राहकों के लिए आसान EMI ऑप्शन भी लेकर आई है। जिसके चलते इसे 1,499 रुपए की मंथली EMI पर भी खरीद पाएंगे।