Aadhar Card: आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जोकि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी एवं संचालित किया जाता है. आधार कार्ड में 12 अंकों का यूनिक विशिष्ट नंबर होता है, जो भारत के सभी नागरिकों का अलग-अलग होता है, जो की व्यक्ति की पहचान और पत्ते की प्रमाणिकता देता है. आधार कार्ड भारत में सभी सरकारी एवं बैंकिंग कार्यों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसीलिए हम आधार कार्ड से जुड़ी कुछ जानकारियां आपके साथ साझा कर रहे हैं, जैसे- e-Aadhaar card , Aadhaar card update, PVC Aadhaar card online order, Aadhaar card status check ETC.
e-Aadhaar card download
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा भी देता है. कई बार आपका आधार कार्ड गुम हो जाता है या फट जाता है, खराब हो जाता है; ऐसी स्थिति में आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर प्रिंट निकलवा सकते हैं. इसके लिए आपको अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी नंबर की आवश्यकता होगी. चलिए जानते हैं कि आप किस तरह से UIDAI के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना e-Aadhaar card download कर सकते हैं.
- आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के आधिकारिक पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in पर चले जाना है.
- इसके बाद “Download Aadhaar” के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने आधार डाउनलोड का पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको आधार नंबर, एनरोलमेंट आईडी नंबर और वर्चुअल आईडी नंबर के माध्यम से अपने आधार को ओटीपी से सत्यापित करना होगा.
- यहां पर आप अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर “Send OTP” के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी नंबर प्राप्त होगा, जिसे यहां पर दर्ज करके Verify & Download के बटन पर क्लिक कर दें.
- अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर आधार कार्ड की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी. यह पीडीऍफ़ फाइल पासवर्ड से सुरक्षित रहेगी, जिसे खोलने के लिए आपका नाम के पहले 4 अक्षर और आपकी जन्म की साल को दर्ज करना होगा. नीचे आपको तस्वीर में एग्जांपल दिया गया है-
इस तरह से आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन घर बैठे अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
Aadhar Card update
वर्तमान समय में भारत में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसको हमेशा अपडेट रखना बेहद ही जरूरी है. ऐसे में भारत सरकार और UIDAI द्वारा आधार कार्ड को अपडेट करना अनिवार्य कर दिया है. दरअसल भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा निर्देश जारी किए गए थे, कि अगर कार्ड को बनाए हुए 10 साल या उससे ऊपर हो गए हैं, तो आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट करना अनिवार्य है. इसके लिए यूआइडीएआइ द्वारा 14 जून 2024 तक फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने सुविधा भी दी जा रही है.
इसलिए अगर आप का आधार कार्ड भी 10 साल पुराना है, तो अभी आधिकारिक पोर्टल पर जाकर फ्री में अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं. आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने के लिए हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी बताई है, जिसे फॉलो करके आप आसानी से बिना किसी परेशानी के अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं.
- आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.
- अब पेज पर दिए गए “Document Update“ पर क्लिक करें.
- अब अगले पेज में आपको “Click To Submit” बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर Login with OTP पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे वेरीफाई करके लॉगिन करें.
- अगले पेज में आपको पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे.
- डॉक्युमेंट टाइप में अपना डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करके PDF या JPG, PNG फाइल में डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.
- डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Next बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने final submission का विकल्प आ जाएगा, जिसे आप सबमिट कर दें.
PVC Aadhaar card online order
आधार कार्ड खराब हो जाने की स्थिति में आपको लोकल मार्केट में 100-200 रूपए देकर खराब क्वालिटी वाला फिजिकल आधार कार्ड प्रिंट करवाने की कोई आवश्यकता नहीं है. क्योंकि आप प्रीमियम क्वालिटी वाला पीवीसी आधार कार्ड सिर्फ ₹50 में UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं, जो कि कुछ ही दिनों में पोस्ट ऑफिस की मदद से आपके घर पर डिलीवर हो जाएगा.
अगर आप भी ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करना चाहते हैं, तो नीचे हमने पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई है जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपने आधार पीवीसी आधार कार्ड को ऑर्डर कर सकते हैं.
- नया आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- पोर्टल के होम पेज पर My Aadhaar सेक्शन में Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना 12 अंको का आधार नंबर दर्ज कर, कैप्चा कोड भरकर Send OTP पर क्लिक करें.
- आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे दर्ज कर वेरीफाई करें.
- इसके बाद आपके सामने PVC AADHAR CARD का प्रीव्यू दिखाई देगा.
- इसके बाद आपको पेमेंट ऑप्शन दिखाई देगा, जहां पर आपको ₹50 का पेमेंट करना होगा.
- पेमेंट करने के बाद आपका पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर हो जाएगा.
- ऑर्डर होने के बाद आपको एक रसीद मिलेगी, जिसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल में रखें.
Check Enrolment & Update Status
अगर अपने आधार कार्ड के लिए एनरोलमेंट किया है या अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाया है और आप घर बैठे उनकी स्थिति की जानकारी लेना चाहते हैं, तो आपको इनरोलमेंटऔर अपडेट के समय मिली रशीद को साथ लेकर यूआइडीएआइ के आधिकारिक पोर्टल से अपने आधार एनरोलमेंट और अपडेट स्टेटस की स्थिति देख सकते हैं. जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है-
- Aadhar Enrolment & Update Status Check करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.
- अब पेज पर दिए गए “Check Enrolment & Update Status” लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपने 14 अंकों के एनरोलमेंट नंबर, एनरोलमेंट की तिथि और टाइम के साथ दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करें.
- इसके बाद आपके सामने आधार इनरोलमेंट की स्थिति की जानकारी आपके सामने खुल जाएगी. इसी तरह से आप अपडेट की स्थिति जानने के लिए SRN नंबर और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें.
Aadhaar Authentication History Check
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आधार कार्ड से आज के समय में बैंक से पैसे निकालना, आधार कार्ड से लोन लेने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से लेकर सभी ऑनलाइन कार्यों के उपयोग किया जाता है. ऐसे में आपको यह जानकारी होना जरूरी है कि आप का आधार कार्ड कहां-कहां उपयोग में लिया गया है. कहीं आप का आधार कार्ड कोई और इस्तेमाल तो नहीं कर रहा.
इसके लिए आधार कार्ड को संचालित करने वाली संस्थान भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडी द्वारा Aadhaar Authentication History जानने का विकल्प देता है. जिसके माध्यम से आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है.
- सबसे पहले आधार कार्ड के आधिकारिक पोर्टल पर जाए.
- Uidai Online Portal के होम पेज पर Aadhaar Services सेक्शन में Aadhaar Authentication History विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद अगले पेज में आपको अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड को दर्ज करना है.
- आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें.
- इसके बाद आपको डालना होगा कि आपको कहां से कहां तक की Aadhar Card History Check देखनी है.
- इसके बाद आपके सामने आपके आधार कार्ड को कहां-कहां और कितनी तारीख को उपयोग में लिया गया है, उसकी जानकारी आपके सामने होगी.
यह भी पढ़े:-
- Gaon Ki Beti Yojana: गाँव की बेटी योजना से बालिकाओं को 500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे
- Mahila Samman Saving Certificate Scheme: महिलाओं के लिए शुरू की योजना
- Mahtari Vandana Yojana 2024: महतारी वंदन योजना से मिलते है 12,000 रूपए सालाना