ऑफिस या घर के कामकाज के लिए सबसे बेहतर है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, शोरूम से मात्र ₹15,000 देकर घर लायें यह 121 KM रेंज वाला दमदार E-Scooter

भारत में महंगाई आसमान छु रही है, इससे पेट्रोल स्कूटर से चलना हर किसी के बस की बात नहीं। ऐसे में भारतीय लोग तेज़ी से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ आगे बढ़ रहे है क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल की तुलना में काफी कम खर्चीले होते हैं। इसी ट्रेंड को इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माताओ ने समझते हुए अपने प्रोडक्ट को पहले के अपेक्षा काफी बेहतर कर लिया है, जिससे आपको उन्नत फीचर्स के साथ लंबा राइडिंग रेंज देखने को मिलता हैं।

यह पढ़े:- इंडियन कंपनी ने कर दिखाया कारनामा! बना डाली पहली Solar Car, अब पेट्रोल-बिजली की भी टेंशन खत्म, जानिए

वैसे तो भारत में वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक स्कूटरो की भरमार है लेकिन गरीब लोगो और माध्यम वर्ग के लोगो को सही स्कूटर अपने बजट अनुसार चुनने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। तो आज हम इस पोस्ट में 121 किमी रेंज देने वाली स्कूटर ऐम्पीयर मैग्नस (Ampere Magnus) को मात्र 15,000 रुपए में कैसे खरीदा जाए और साथ ही इसके फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स को जानेंगे।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

रेंज और परफॉरमेंस

एम्पियर मैग्नस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 121km की दूरी तय करने में सक्षम है। परफॉरमेंस की बात करे तो 50 km प्रति घंटा का टॉप स्पीड हैं। इतना ही नहीं, यह स्कूटर 0 से 40 kmph तक पहुँचने में मात्र 10 सेकंड का समय लेती हैं। इस शक्तिशाली परफॉरमेंस की वजह 2.1 kW BLDC हब मोटर हैं।

Ampere Magnus – बैटरी एवं चार्जिंग

इस शानदार रेंज के पीछे का कारण 2.29 Kwh लिथीअम आयन बैटरी है जिसपर कंपनी ने 3 साल या 30,000 km तक का वॉरन्टी भी दे रखा हैं। और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी “ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी” ने 60V, 7.5A Li चार्जर सेटअप का भी बन्दोबस किया है जो फूल चार्ज करने में 6 से 7 घंटे का समय लगाता है।

यह पढ़े:- गरीबों के बजट में आती है देश की सबसे सस्ती CNG कार, 33.85 Km का सबसे ज्यादा माइलेज, 1.15 लाख देकर खरीद लें

Ampere Magnus – फीचर्स

फीचर्स के अंतर्गत आपको रोडसाइड असिस्टन्स, एंटी-थेफ्ट अलार्म और स्कूटर को बेहतरीन ढंग से कंट्रोल करने के लिए डिजिटल स्पीडोमीटर एवं ट्रिपमीटर को भी जोड़ा गया हैं। इसके अलावा कंपनी ने सामान्य वस्तुयों को रखने के लिए अन्डरसीट स्टोरेज, फ्रन्ट ग्लव बॉक्स को शामिल तो किया है ही लेकिन एप्प कनेक्टिविटी, कॉमबी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ रात में क्लियर विज़बिलिटी के लिए LED – हेडलाइट, टेल लाइट, टर्न इंडीकेटर जैसे सुविधायों से भी लैस किया गया है।

एम्पियर मैग्नस के वेरिएंट और कीमत

ऐम्पीयर मैग्नस सीरीज को कंपनी द्वारा दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। पहला Ampere Magnus EX जिसका दिल्ली में ऑन रोड कीमत 99,060 रुपए है वही पर दूसरे वेरिएंट – Ampere Magnus LT का दिल्ली शहर में ऑन रोड कीमत 83,792 रुपए हैं। याद रहे EX वेरिएंट अड्वान्स फीचरो से लैस LT की तुलना में जिसकी वजह से मूल्य भी ज्यादा है।

एम्पियर मैग्नस को ₹15,000 में खरीदने का पूरा प्लान

यदि आप EX वेरिएंट को 15,000 रुपए डाउन पेमेंट पर लेते है तो ₹84,060 बचे शेष राशि पर 9.7% ब्याज दर अगले 3 साल के लिए लोन दिया जाएगा, जिससे ₹2,701 की मासिक EMI बनेगी। और आपको ₹13,176 अतिरिक्त देने होंगे।

Leave a comment

Join WhatsApp!