Free Bijli: बिजली बिल से है परेशान, तो इस सरकारी योजना में करे आवेदन, नहीं आएगी बिजली का बिल

गर्मी अपने उच्च स्तर पर है और ऐसे में भारत में बिजली की खपत दोगुनी हो गई है. सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बिजली उत्पादन में हो रही कमी को रोकना है. कई इलाकों में सरकार बिजली की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है. और जहां पर बिजली है, वहां पर हर महीने आने वाले भारी भरकंप बिजली बिल से आम आदमी परेशान है. ऐसे में भारत सरकार द्वारा बिजली खपत को कम करने तथा आम आदमी को बिजली बिल से राहत देने के लिए नई योजना शुरू की है.

भारत सरकार की मुफ्त बिजली योजना

भारत में बढ़ती बिजली खपत को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम-सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना” (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) की शुरुआत की है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा आम आदमी को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. सरकार ने इस योजना के तहत करीब एक करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही सरकार सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उत्पादन के लिए छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी भी दे रही है.

300 यूनिट मुफ्त बिजली पाने के लिए घर की छत पर लगाए सोलर पैनल

13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर योजना को लांच किया था. इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 75 हजार करोड रुपए की लागत खर्च की जाएगी. भारत के करीब 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने के लिए घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने का काम प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत किया जा रहा है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

सोलर पैनल लगाने के लिए इतनी मिलेगी सब्सिडी

आपके घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 40% सब्सिडी और राज्य सरकार द्वारा 30% सब्सिडी दी जाएगी. आपको एक उदाहरण के तौर पर समझते हैं, जिसमें आपको आसानी से समझ में आएगा कि सरकार की सब्सिडी के बाद आपको सोलर पैनल लगाने के लिए कितने रुपए का भुगतान करना पड़ेगा-

मान लीजिए अपने 1 किलोवाट का सोलर प्लांट अपने घर की छत पर लगवाया है और इसकी अनुमानित कीमत ₹65,000 है. तो ऐसे मैं आपको केंद्र सरकार द्वारा ₹30,000 की सब्सिडी और ₹15,000 की सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी. इसके अलावा ₹20,000 वह लाभार्थी को भुगतान करना होगा.

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना-PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana” के तहत घर की छतों पर रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए लाभार्थी के पास वैध  बिजली कनेक्शन होना चाहिए. इसके अलावा घर की छत पक्की होनी चाहिए, जिस पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाया जाएगा. इसके लिए आपके घर का सर्वे किया जाएगा, जिसमें एक सरकारी अधिकारी आकर आपके घर का सर्वे करेगा. इसके बाद ही आपके घर के छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल किया जाएगा.

योजना की इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं: – pmsuryaghar.gov.in

Leave a comment

Join WhatsApp!