शानदार “परॅफामेंस” और “किलर” लुक के साथ लॉन्‍च हुआ Ather 450X, देखकर आपके होश उड़ जायेगे

बहुत कम समय में ईवी की दुनिया में धमाल मचाने वाली Ather कम्‍पनी ने अभी हाल ही में एक बहुत ही एडवास और स्‍टाइलिश ई-स्‍कूटर मॉर्केट में लॉन्‍च किया है। Ather के नये ई-स्‍कूटर का नाम Ather 450X। ये ई-स्‍कूटर आज के आधुनिक समय की हाइटेक टेक्‍नॉलाजी से लैस करके बनाया गया है, जो युवाओ को काफी पसन्‍द आ रहा है। अगर आप इस नये और एडंवास ई-स्‍कूटर के बारे में डिटेल में जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढे।

Ather 450X का लुक है काफी मॉडर्न और स्‍पोर्टी

Ather के इस नये स्‍कूटर की सबसे खास बात ये है कि इसका डिजाइन काफी ज्‍यादा मॉडर्न है। Ather ने अपने स्‍कूटर को लुक को काफी फ्यूचरिस्टिक रखा है। इस स्‍कूटर में आपको फुल एलईटी हैडलैंप देखने को मिलने वाली है। इन लाइट्स की वजह से रात को इस स्‍कूटर की विजिबिलिटी काफी ज्‍यादा बढ जाती है।

Ather 450X की दमदार परफॉरमेंस

Ather 450X की परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमे काफी दमदार बैटरी लगाई गई है। इस स्‍कूटर में आपको 3.7 kwh की बैटरी लगाई गई है। ये बैटरी काफी कम समय में फुल चार्ज हो जाती है। इस ई-स्‍कूटर की बैटरी इतनी ज्‍यादा पॉवरफुल है कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 150 किमी की रेंज आसानी से दे सकती है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

Ather 450X में लगी है 7 इंच की टच स्‍क्रीन

Ather 450X में आपको 7 इंच की टच स्‍क्रीन देखने को मिलेगी। इस टच स्‍क्रीन को आप अपने मोबाइल से कनेक्‍ट कर सकते हो। Ather 450X में लगी इस टच स्‍क्रीन आपके इस राइडिंग को अनुभव को काफी शानदार बना देती है। इसके अलावा आपको इसके जरिये नेविगेशन में भी काफी मदद मिलती है।

Ather 450X की कीमत

Ather कम्‍पनी की सबसे खास बात ये है कि ये कम्‍पनी अपने व्‍हीक्‍लस को काफी किफायती कीमत में लॉन्‍च कर रही है। अगर Ather 450X की कीमत की भी बात करे तो इसकी कीमत को काफी किफायती रखा गया है। आप इस स्‍कूटर के बेस वैरिएंट को सिर्फ 1.43 लाख रूपये में खरीद सकते है। अगर आपको इसका टॉप वैरिएंट खरीदना है तो उसकी कीमत आपको 1.57 लाख पड़ने वाली है।

Leave a comment

Join WhatsApp!