भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर हुआ लॉन्च! सिंगल चार्ज में करेगा 8 घंटे काम, 3 घंटे में होगा फुल चार्ज, जानिए

भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में हर सेगमेंट अब इलेक्ट्रिक ने जगह ले ली है. जहां पर भारत में Electric Car, Electric Bike और Electric Scooter की काफी ज्यादा डिमांड बढ़ रही है, वहीं पर अब AutoNxt कंपनी ने किसान भाइयों के लिए देश का सबसे पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Electric Tractor) लॉन्च कर दिया है. यह किसान भाइयों को डीजल ट्रैक्टर के मुकाबले 5 गुना ज्यादा मुनाफा देगा. और पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित होगा.

AutoNxt X45 Electric Tractor

भारत में स्थित AutoNxt कंपनी द्वारा देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर AutoNxt X45 लॉन्च किया गया. इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के लॉन्च के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे. चलिए जानते हैं कि देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर कैसा है? और इसमें किसानों को कितनी पावर मिलेगी?

AutoNxt X45 : बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर

कंपनी के जानकारी के मुताबिक देश के पहले इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर AutoNxt X45 में 35 KWHr क्षमता वाली इलेक्ट्रिक बैटरी दी गई है, जिसके साथ 32 किलोवाट क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है जो की अधिकतम 45 HP की पावर जेनरेट करने में सक्षम है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

कंपनी के दावे के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर एक बार फुल चार्ज करने में करीब 8 एकड़ के खेत में 8 घंटे तक लगातार काम कर सकता है. इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के चार्जिंग समय की बात करें तो यह सिंगल चार्जर से चार्ज होने में करीब 6 घंटे का समय लगता है, वही 3 फेज से चार्ज करने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है.

देश के पहले इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की कीमत

AutoNxt X45 Electric Tractor की शुरुआती कीमत 15.00 लाख रुपये रखी गयी है. इसमें सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी शामिल नहीं है. भारत के अलग-अलग राज्यों के अनुसार सब्सिडी राशि अलग हो सकती है. यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर पूरे भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Leave a comment

Join WhatsApp!