Bajaj Chetak vs Ather Rizta: कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है सबसे अच्छा, यहाँ मिलेगा पूरा कंपैरिजन

आजकल मॉर्केट में कई बेहतरीन Electric Scooter आ गये है, जिसकी वजह से अब इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में काफी प्रतिस्पर्धा आ गया है। यहां पर हम भारत के सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak और दूसरा है Ather Rizta के बीच पूरा कंपैरिजन बताएंगे. इसके बाद आप यह तय कर पाएंगे कि आपके लिए कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर विकल्प है.

Bajaj Chetak vs Ather Rizta: किसकी रेंज है ज्‍यादा

एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी खा‍सियत होती है कि वो आपको कितने किलोमीटर की रेंज दे रही है। अगर रेंज को ध्‍यान में रखकर इन दोनो Electric Scooters की तुलना करे, तो ये दोनों ही आपको 123 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। रेंज के मामले में ये दोनो एक दूसरे के बराबर है। इसलिए अगर आप रेंज को ध्‍यान में रखकर इन दोनो में से कोई स्‍कूटर खरीदना चाहते है तो आप इन दोनो में से कोई भी स्‍कूटर खरीद सकते है।

Bajaj Chetak vs Ather Rizta : किसका चार्जिग टाइम है बेहतर

इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने में कितना समय लगाते है ये भी काफी मैटर करता है। अगर इन दोनो की चार्जिग टाइम की बात करे तो Bajaj Chetak जहा फुल चार्ज होने में 6 घन्‍टे का समय लगाता है तो वही Ather Rizta को फुल चार्ज होने में 5 hr 45 min का समय लग जाता है। इस तरह चार्जिग टाइम के मामले में Ather Rizta अच्‍छा है। अगर आपके पास अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने के लिए कम समय है तो आपके लिए Ather Rizta को खरीदना अच्‍छा रहेगा।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

Bajaj Chetak vs Ather Rizta : किसकी मोटर ज्‍यादा पॉवरफुल

एक electric scooter की पॉवर उसकी मोटर पर काफी ज्‍यादा निर्भर करती है। अगर बजाज चेतक की स्‍कूटी की बात करे तो इसमे आपको 4.2 KW की मोटर देखने को मिलेगी वही अगर Ather Rizta के मोटर की बात करे तो इस स्‍कूटी में आपको 4.3 KW पॉवर की मोटर देखने को मिलेगी। मोटर की पॉवर के मामले में Ather Rizta बजाज चेतक से आगे निकल जाती है।

Bajaj Chetak vs Ather Rizta : रफ्तार के मामले में कौन है आगे

अगर आप स्‍पीड लवर है और स्‍पीड आपके लिए काफी मायने रखती है। तो आपको इन दोनो में Ather Rizta बेहतर है। Ather Rizta की टॉप स्‍पीड 80 किलोमीर प्रतिघन्‍टा है। वही अगर Bajaj Chetak की स्‍पीड की बात करे तो इसकी टॉप स्‍पीड सिर्फ 63 किलोमीटर प्रति घन्‍टा है।

Bajaj Chetak vs Ather Rizta: प्राइज

अब वो बात करते है जो सबसे ज्‍यादा जरूरी है। आखिर इन दोनो में कौन सी electric scooty आपको सस्‍ती पड़ेगी। अगर Bajaj Chetak के प्राइज की बात करे तो इसकी कीमत मॉर्केट में 97,790 से 99,998 रूपये पड़ेगी। वही अगर Ather Rizta के प्राइज की बात करे तो इसका प्राइम आपको 110888 से लेकर 112046 रूपये तक पड़ेगा। कीमत के मामले में Bajaj Chetak बेहतर है।

Leave a comment

Join WhatsApp!