देश की पहली Bajaj CNG Freedom 125 बाइक का माइलेज देख चौंके लोग, ग्राउन्ड लेवल पर 1kg CNG में कितना चलेगी आया सामने

5 जुलाई 2024 को स्वदेशी ब्रांड बजाज ने Bajaj Freedom 125 CNG बाइक पेश कर पूरे दुनिया में इतिहास रच दिया क्योंकि भारत के साथ-साथ दुनिया की पहली CNG बाइक हैं। हालांकि, इसमें कंपनी ने हाई क्वालिटी PESO सर्टिफ़ाईड 16 kg CNG टैंक के साथ 2 लीटर का पेट्रोल टैंक भी शामिल किया हैं।

कंपनी बजाज ने वादा किया है की यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 65km माइलेज वही पर 1kg CNG में 100km माइलेज निकाल कर देगी, लेकिन ग्राउन्ड लेवल पर माइलेज कुछ और ही सामने आया तो खरीदने से पहले अवश्य देखे।

1kg में कितना चलेगी ?

कम्यूटर सेगमेंट में माइलेज बाइक्स के अंतर्गत बजाज अव्वल स्थान प्राप्त करता हैं जैसे नामी गामी “बजाज प्लटिना”। इसी तर्ज पर बढ़ते पेट्रोल की कीमतो को देख कंपनी ने लाजवाब प्रोडक्ट पेश किया हैं जिसको Bajaj Freedom 125 के नाम से जाना जा रहा हैं। लॉन्च के बाद इसके कई सारे रिव्यू ऑनलाइन प्रकाशित हुए परंतु माइलेज ने सबका ध्यान आकर्षित किया।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

क्योंकि ग्राउन्ड लेवल पर और कंपनी द्वारा बताए गए माइलेज में अंतर देखने को मिला। जी हाँ रशलेन द्वारा साझा किए गए रिव्यू में इस बाइक ने 1kg CNG में 85km का दूरी तय किया यानि 85km/kg CNG माइलेज हैं जो की 15km कम हैं कंपनी बजाज के अनुसार। लेकिन इतना ध्यान रहे की किसी भी बाइक या कार का माइलेज चलाने के तरीके, रोड कन्डिशन, सर्विसिंग और रख-रखाव पर निर्भर करता है। तो ऐसे में बेहतर कन्डिशन में 100km/kg एवरेज के करीब जाया जा सकता है।

अड्वान्स फीचरो से लैस

बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक उन्नत फीचरो से लैस है, ऐसा कहना गलत नहीं होगा क्योंकि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉनसोल जो गति, दूरी, ईंधन जैसे सुविधाओ का सटीक जानकारी प्रदान करता है। इतना ही नहीं बल्कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फोन चार्जिंग पॉइंट, DRLs, LED हेडलाइट, LED टेल लाइट एवं टर्न इंडीकेटर साथ ही बेहतर कंट्रोल के लिए कॉमबी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं।

शक्तिशाली इंजन

पावरट्रेन की बात करे तो कंपनी ने 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड 124.58 cc इंजन से लैस किया हैं जो 9.5 PS की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं। इंजन द्वारा पैदा किए गए पावर को पहियों तक पहुचाने के लिए 5 स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स को जोड़ा गया हैं और यह CNG बाइक BS6 2.0 इमीसन स्टैन्डर्ड पर आधारित हैं।

यह पावरफूल इंजन इस CNG बाइक को 93 किलोमीटर प्रति घंटा का टॉप स्पीड निकाल कर देता हैं।

CNG बाइक के कलर ऑप्शन और वेरिएंट

हर ग्राहक का दिल जीतने के लिए और उनके पसंद और बजट को ध्यान में रखते हुए कंपनी बजाज ने Bajaj Freedom 125 CNG बाइक को 5 कलर ऑप्शन – कैरिबीयन ब्लू, इबोनी ब्लैक-ग्रे, प्युटर ग्रे-ब्लैक, रेसिंग रेड, साइबर व्हाइट और तीन वेरिएंट – Freedom Drum, Freedom Drum LED, Freedom Disc LED में पेश किया हैं।

Leave a comment

Join WhatsApp!