टू व्हीलर सेगमेंट में बात माइलेज की आए तो सबसे पहले Bajaj Platina 100 दिमाग में दौड़ती है। कंपनी बजाज दावा करती है, इसका माइलेज 70 kmpl हैं। हालांकि यह स्वदेशी कंपनी अपने पल्सर सीरीज और Bajaj Avenger Street 160 जैसी अन्य बाइक्स की वजह से एडवेंचरस सेगमेंट में भी धूम मचा रही है।
यदि आप शानदार माइलेज बाइक लेना चाहते है परंतु बजट कम है। तो निराश न हो क्योंकि इसे काफी कम पैसे देकर 2371 रुपए की EMI पर घर लाया जा सकता हैं। चलिए बजाज प्लटिना 100 की कीमत, डाउनपेमेंट, ब्याज और फीचर्स के बारे जानते है।
Bajaj Platina 100 की कीमत
बजाज कंपनी की यह एंट्री लेवल बाइक है। Bajaj Platina 100 का दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 68,685 रुपए है। वही पर इसका ऑन रॉड कीमत दिल्ली शहर में ही 82,934 रुपए हैं। क्योंकि इसमे 5825 रुपए RTO के, 6284 रुपए इन्श्योरेन्स के और करीबन 2140 रुपए अन्य चार्जेस शामिल हैं।
कितना देना होगा डाउनपेमेंट
यदि इस बाइक को आप खरीदेंगे तो बैंक एक्स शोरूम कीमत पर फाइनैन्स करेगी न की ऑन रोड कीमत पर। डाउनपेमेंट की बात करे तो आपको 10,000 रुपए देने होंगे जिसके बाद आपको 72934 रुपए को बैंक की मदद से फाइनैन्स करवाना होगा।
ब्याज के साथ कुल मूल्य
डाउनपेमेंट के बाद ब्याज की बात आती है तो आपको बता दे 10.5% पर 3 साल के लिए 72,934 रुपए पर बैंक द्वारा लोन दिया जाएगा जिससे आपको हर महीने 2371 रुपए EMI के रूप अगले तीन साल तक लगातार देना होगा। अब ब्याज के साथ कुल मूल्य की बात करे तो Bajaj Platina 100 तीन साल लोन के साथ 95,339 रुपए की पड़ेगी। ऐसे में देखा जाए तो आपको 12405 रुपए बतौर बायज चुकाना पड़ेगा।
इन सुविधाओ से लैस
यह बाइक 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिन्डर एयर कूल्ड 102 cc इंजन से लैस है जो 7.9 PS की पावर और 8.3 Nm का टॉर्क जनरेट करती हैं और इसका फ्यूल टैंक कपैसिटी 11 लीटर है। इंजन द्वारा जनरेट किया हुआ पावर पहियों तक ट्रान्स्फर करने के लिए कंपनी ने 4 स्पीड गेयर बॉक्स दिया हुआ है।
फीचर्स की बात करे तो DRLs, ऐनलॉग सपीड़ोमीटर, ऐनलॉग टैकोमीटर, हैलोजन हेड्लाइट, डिजिटल फ्यूल गैज, एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे और अन्य फीचरो से लैस है। इसमे लाइटिंग सेटअप के अंतर्गत LED नहीं बल्कि हलोजन (हेड्लाइट) और बल्ब (टेल लाइट एवं टर्न इंडीकेटर) दिए गए है।