Bajaj ने लॉन्च की देश की सबसे सस्ती कार, बनी गरीबों की पहली पसंद, माइलेज भी है सबसे ज्यादा

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) द्वारा भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में नई गाड़ी लांच की है, जिसके बाद आम आदमी भी अपना चार पहिया गाड़ी लेने का सपना पूरा कर सकते हैं. “BAJAJ” की यह नई गाड़ी आम आदमी के बजट में है. यह फैमिली के लिए सबसे अच्छा विकल्प है. अगर आप भी एक फैमिली कार लेने की सोच रहे हैं और आपका ज्यादा बजट नहीं है, तो ऐसे में आप बजाज की यह नई गाड़ी खरीद सकते हैं जो माइलेज में भी सबका बाप है.

यह पढ़े:- बवाल मचाएगी Tata की Curvv EV, 5 STAR रेटिंग के साथ होगी सबसे मजबूत गाड़ी, जल्द होगी लॉन्च

बजाज ऑटो ने कुछ दिनों पहले इंडियन मार्केट में “Bajaj Qute RE60” नाम से फोर व्हीलर गाड़ी लांच की थी. जोकि जबरदस्त माइलेज के साथ आती है. यह खूबसूरत दिखने वाली गाड़ी गरीबों की पहली पसंद बन गई है, क्योंकि यह आम आदमी के बजट में फिट बैठती है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

माइलेज में है सबकी बाप

Bajaj की Qute RE60 के माइलेज की बाते करे तो यह 1 लीटर में 45 से 50 किलोमीटर चल जाती है. यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्प में आती है. इसे आप फैमिली गाड़ी के साथ-साथ सवारी गाड़ी के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं.

यह पढ़े:- 1 लाख से कम कीमत में लेना है Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटर, तो यह है आपके लिए बेस्ट विकल्प

Bajaj Qute RE60 Car Engine

बजाज की इससे फैमिली कार में 216 CC का पावरफुल इंजन दिया गया है, जो की 10.83 बीएचपी की पावर और 16.1 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसे कर की टॉप स्पीड की बात करें तो यह है 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है.

कीमत भी है सबसे कम

बजाज द्वारा लांच की गई यह गाड़ी देश की सबसे सस्ती कार की लिस्ट (List of cheapest cars in India) में आता है. बजाज ने इसे कार को शुरुआती कीमत 2.64 लाख पर लांच किया है.

Leave a comment

Join WhatsApp!