भारत में इस बढ़ते इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपनियां अपनी पहचान बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. नई टेक्नोलॉजी और नए फीचर्स के साथ अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में पेश कर रही है. इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बढ़नी प्रतिस्पर्धा के बीच जयपुर की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कम्पनी BattRE अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ अपनी अलग पहचान बना रही है.
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी BattRE ने भारतीय मार्केट में Storie नाम की इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है, जो लुक (क्लासिक डिजाइन) और फीचर्स के साथ ही बैटरी रेंज के मामले में भी जबरदस्त है। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में इस प्रतिस्पर्धा से भरी मार्केट में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी अलग पहचान बना रहा है. भारतीय बाजार में मौजूद ओला, हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, प्योर ईवी और कोमाकी जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटरों से मुकाबला कर रहा है. यहाँ पर Battre Storie Electric Scooter की प्राइस, लुक-डिजाइन, फीचर्स, बैटरी-रेंज और स्पीड के बारे में बताएंगे. ताकि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में सही निर्णय ले सके.
Battre Storie: क्लासिक डिजाइन
इस फैशन वाली दुनिया में सभी लोगों को एक अच्छे लुक और डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद आती है. इसलिए इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियां भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अच्छा लुक देने के लिए मेहनत करती है. जो आपको Battre Storie Electric Scooter में देखने को मिलती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्लासिक रेट्रो मॉडर्न डिजाइन दी गई है, जो की सड़कों पर चलने पर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करता है. आकर्षक लुक देने के लिए राउंड हेडलैंप, स्टाइलिश मेटल पैनल्स, क्रोम-प्लेटेड फ्रंट फेंडर और स्वीपिंग बॉडी लाइंस दी गयी है.
Battre Storie: फीचर्स
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते समय फीचर्स का ध्यान रखना जरूरी है. आजकल सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आधुनिक तकनीकी के साथ नए फीचर्स दिए जा रहे हैं. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी फीचर्स जोड़े हैं जिसमें IP65 डिस्प्ले आईपी रेटिंग वाला 5 इंच का टीएफटी स्मार्ट डिस्प्ले दी गयी है जिसमे राइडर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ही स्पीडोमीटर, डिस्टेंस टू-एंप्टी, ट्रिप मीटर, नैविगेशन असिस्ट, बैटरी स्टेटस, राइडिंग मोड्स और हेलमेट वियरिंग स्टेटस के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी कई जानकारियां देख सकता है.
इसके अलावा चौड़ी और कंफर्टेबस सीट, लम्बा फूट बोर्ड, स्टोरेज ग्लव,अंडर सीट स्टोरेज, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पुश बटन स्टार्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल-एसएमएस अलर्ट, चार्जिंग स्टेशन लोकेटर, तीन राइडिंग मोड, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिस्टेंस टू एम्पटी इंडिकेटर, जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।
Battre Storie: बैटरी, पावर और रेंज-स्पीड
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.1 किलोवाट की लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो की ip67 रेटिंग के साथ आती है. इसमें लगी बैटरी रिमूवेबल है, जिसे आप निकलकर भी आसानी से कहीं भी चार्ज कर सकते हैं. इसके साथ 2kW पावर वाली बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अच्छी पावर और टॉर्क देती है.
कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ड्राइविंग रेंज को लेकर दावा करती है कि यह सिंगल चार्ज में 132 किलोमीटर की रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं।
कितनी है कीमत?
Battre Storie Electric Scooter की कीमत ₹1,14,999 रुपये एक्स-शोरूम है। आपको जानकारी के लिए बता दें, इसमें फेम-2 सब्सिडी भी शामिल है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और मोटर पर 3 साल और 30000 किलोमीटर की वारंटी देती है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको फाइनेंस प्लान भी कंपनी के द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है, जिसे आप शोरूम पर जाकर जान सकते हैं.