भारत की पहली Bajaj CNG Bike खरीदने से पहले जान ले ये जरूरी बात, 99% लोग नही जानते, हर 2 साल में आपके जेब से लग सकता है मौटा खर्चा

भारतीय लोग बाइक खरीदते समय माइलेज और किफायती कीमत को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, भारत की प्रमुख टू-व्हीलर कंपनी Bajaj ने 5 जुलाई को एक शानदार प्रोडक्ट पेश किया है। इसकी लुक, डिजाइन, फीचर्स, और परफॉरमेंस ने सभी का दिल जीत लिया है। आपको बता दें कि इसे लगातार बुकिंग मिल रही है, और अब इस पर 3 महीने का वेटिंग पीरियड है, जबकि पिछले महीने में यह 45 दिन था।

अगर आप भी Bajaj CNG Bike घर लाने की प्लैनिंग कर रहे हैं या पूरी तरह से इसे खरीदने का मन बना लिया है, तो खरीदने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें जरूर जान लें, जिसे आगे हमने विस्तार से बताया है।

हर 2 साल में CNG टैंक का होगा निरीक्षण

यदि इस बाइक को खरीदते है, तो हर 2 साल में आपको इसमें लगे हुए 2kg CNG टैंक का निरीक्षण करवाना होगा। क्योंकि इसमें लगा हुआ CNG टैंक सिर्फ 2 साल के लिए ही वैध्य है जिससे हर 2 साल पे आपको बजाज सर्विस सेंटर जाकर इस टैंक का निरीक्षण करवाना पड़ेगा। यदि कुछ भी समस्या सामने निकल कर आती है तो उसका सारा खर्च आपको ही देना होगा और चेकिंग के बाद इसका कंपनी सर्टिफिकेशन करेगी। और हाँ, यदि सब कुछ ठीक रहा तो कोई खर्च नहीं देना होगा लेकिन याद रहे सर्विस कास्ट देना पड़ सकता है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

Bajaj CNG Bike फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स

बजाज की इस बाइक का सबसे बड़ा आकर्षण बिन्दु इसकी डुअल फ्यूल सिस्टम है, जो CNG और पेट्रोल दोनों पर चल सकती है। इस बाइक की लंबी, चौड़ी सीट राइडर और पीछे बैठने वाले के लिए बहुत आरामदायक है। इसमें कंपनी ने मोनो-लिंक सस्पेंशन दे रखा है, जो खराब सड़कों पर भी सफर को आरामदायक बनाता है। इसके अलावा आपको डिजिटल इन्स्ट्रमन्ट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टीविटी, कॉल रिसीवीन्ग बटन, LED हेड्लाइट जैसे कई अन्य सुविधा भी देखने को अवश्य मिलेंगे।

पावरट्रेन की बात करे तो बाइक में 124.58cc का इंजन है, जो 8000 rpm पर 9.5 PS की पावर और 5000 rpm पर 9.7 Nm का टॉर्क देता है। CNG टैंक की क्षमता 2 किलो है, जबकि पेट्रोल के लिए 2 लीटर का टैंक है और इसकी माइलेज लगभग 65 किमी/किलो है।

Bajaj CNG Bike की कीमत

बजाज फ्रीडम 125 CNG की कीमत वेरिएंट और क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग होती है। सबसे सस्ता वेरिएंट Freedom 125 NG04 Drum की कीमत लगभग ₹95,000 (एक्स-शोरूम) है। Freedom 125 NG04 Drum LED की कीमत ₹1,05,000 है। जबकि सबसे महंगा वेरिएंट Freedom 125 NG04 Disc LED की कीमत लगभग ₹1,10,000 (एक्स-शोरूम) है। सही कीमत जानने के लिए अपने नजदीकी बजाज डीलरशिप से संपर्क करें।

कंपनी ने बजाज फ्रीडम 125 को कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध कराया है। यह रंग हैं Pewter Grey, Ebony Black, Racing Red, Cyber White और Caribbean Blue।

Leave a comment

Join WhatsApp!