Best Electric Scooters Under 1 Lakh : पिछले कुछ सालों में भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में काफी विस्तार हुआ है. कम कीमत के साथ-साथ हाई परफार्मेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर भी भारतीय बाजार में मौजूद है. इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में OLA, Ather, TVS, BAJAJ, AMPERE, HERO जैसी प्रमुख इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनियां अपने आधुनिक तकनीकी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर रही है. कंपनियां किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों के लिए भी 1 लाख से कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर भी भारतीय बाजार में पेश कर रही है.
यह पढ़े:- प्राइवेट नौकरी करने वाले ले आयें HONDA का ये स्कूटर, ₹2,461 की किस्त, 50Km की माइलेज
इसलिए यहां पर हम आपको ₹ 1 लाख रूपए से कम कीमत वाले सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देंगे, जो की फीचर्स के साथ-साथ लागत में भी किफायती साबित होते हैं.
1. OLA S1X
भारतीय बाजार में की किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग को देखते हुए ओला कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में ₹ 1 लाख रूपए से कम कीमत में OLA S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर को शामिल किए हैं. बता दे की ओला इलेक्ट्रिक भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने की सूची में शीर्ष पर है.
OLA S1X तीन वैरिएंट में उपलब्ध है – 2kWh, 3kWh और 4kWh। जिनकी कीमत ₹1,00,000 से कम है. ओला S1X 2kWh की कीमत ₹74,999 है , जबकि S1X 3kWh की कीमत ₹84,999 है। जो ग्राहक अधिकतम परफॉर्मेंस चाहता है वह OLA S1X 4kWh ₹ 99,999 में खरीद सकता है। ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ग्राहकों की जरूरतो और बजट के अनुसार इलेक्ट्रिक स्कूटर के विकल्प देता है.
यह पढ़े:- Bajaj ने लॉन्च की देश की सबसे सस्ती कार, बनी गरीबों की पहली पसंद, माइलेज भी है सबसे ज्यादा
Model | Range | Top Speed | Moter Power | Storage Capacity | Acceleration (0-40 km/h) | Battery Warranty |
---|---|---|---|---|---|---|
Ola S1X 2kWh | 95 km per charge | 85 km/h | 6 kW | 34 L | 4.1 secs | 8 years |
Ola S1X 3kWh | 143 km per charge | 90 km/h | 6 kW | 34 L | 3.3 secs | 8 years |
Ola S1X 4kWh | 190 km per charge | 90 km/h | 6 kW | 34 L | 3.3 secs | 8 years |
2. Chetak Blue 2901
बजाज ऑटो ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में सबसे किफायती चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को जोड़ा है, जिसे चेतन 2901 नाम दिया गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 95,998 रुपये है। कंपनी ने ग्राहकों के बीच एक किफायती विकल्प रख दिया है. इससे पहले कंपनी अपने प्रीमियम और अर्बन वेरिएंट को बेच रही थी.
बजाज चेतक के नए वेरिएंट की विशेषताओं के बारे में बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 123 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा है. बैटरी को चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है. फीचर्स की बात कर तो इसमें रंगीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसके अलावाहिल होल्ड, रिवर्स मोड, स्पोर्ट और इकोनॉमी मोड जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं.
3. TVS iQube
इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में टीवीएस का बड़ा नाम है. हर महीने इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री में ओला को कड़ी टक्कर देता है. भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर दूसरे स्थान पर है. टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पापुलैरिटी को देखते हुए सबसे सस्ता मॉडल लॉन्च किया है. जिसमें 2.2kWh बैटरी दी गयी है. यह कंपनी का सबसे के किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 94,999 रुपए है.
टीवीएस का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर की रेंज देता है, जिसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को महज 2 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 5 इंच की कलर टीएफटी स्क्रीन दी गई है, जिसमें मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ कई फीचर्स जोड़े गए हैं.
4. AMPERE MAGNUS EX
AMPERE MAGNUS EX इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹1,00,000 से कम कीमत वाले टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है, जिसकी कीमत 94,900 रूपए है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आकर्षक डिजाइन बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं.
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 80 से 100 किलोमीटर की रेंज देता है. उसके टॉप स्पीड 53 किलोमीटर प्रति घंटा है. चार्जिंग का समय 6 से 7 घंटे हैं. वही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ता में सक्षम है.