Ola-Tvs-Bajaj को धूल चटाने के लिए लॉन्च हुआ एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जान लीजिये कीमत, फीचर्स और रेंज

भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन नए-नए फीचर्स के साथ कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में पेश कर रही है. इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी BGauss ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर “BGauss RUV 350” भारत में लॉन्च कर दिया है. आइए हम आपको इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

यह पढ़े:- प्यारी सी इलेक्ट्रिक गाड़ी एक नजर में सबको आएगी पसंद, सिंगल चार्ज में 230 Km की रेंज, मचा रही तहलका

तीन वेरिएंट में हुआ लॉन्च

इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता BGauss ने अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए अपना लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर RUV 350 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वेरिएंट में उतारा है, जोकि “RUV 350i, RUV 350 EX और RUV 350 Max” है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

BGauss RUV 350 की रेंज और टॉप स्पीड

BGauss RUV 350i EX और RUV 350 EX वेरिएंट एक बार फुल चार्ज में 90 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है. वही टॉप वेरिएंट RUV 350 Max इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की ट्रू रेंज देता है. BGauss RUV 350 के तीनों ही वेरिएंट की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा मिलती है.

फीचर्स

BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच TFT, कॉल अलर्ट, राइड स्टैट्स, टर्न बाई टर्न नेविगेशन, फॉल डिटेक्शन सिस्टम, रिवर्स मोड, हिल होल्ड क्रूज कंट्रोल, बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज  जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

यह पढ़े:- 1 लाख से कम कीमत में लेना है Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटर, तो यह है आपके लिए बेस्ट विकल्प

इसमें 16 इंच के व्हील्स मिलते हैं, जो बेहतर स्टेबिलिटी और कंट्रोल प्रदान करते हैं। आपको स्कूटर को खराब रास्तों पर भी अच्छा बैलेंस मिलता हैं. इसके साथ इसमें टेलीस्कोपिक फॉर्म और ट्विन शौक अब्सॉर्बर के साथ माइक्रो अलॉय ट्यूब्युलर फ्रेम दिए गए हैं. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें दोनों तरफ ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.

कीमत

कंपनी ने BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीनों वेरिएंट की अलग-अलग कीमत रखी है, जिसमें बेस मॉडल, RUV 350i की कीमत 1.10 लाख रुपये, मिड-रेंज RUV 350 EX की कीमत 1.25 लाख रुपये और टॉप-स्पेक RUV 350 Max की कीमत 1.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी जुलाई महीने में शुरू होगी, जिसे भारत के सभी 120 डीलरशिप के नेटवर्क के जारीए उपलब्ध कराई जाएगी.

शुरुआत में खरीदारी करने पर कंपनी इसके मिड और टॉप वैरियंट पर ₹20000 तक का बेनिफिट देती है, जिसमें फ्री इंश्योरेंस, कनेक्टिंग फीचर्स की वारंटी और बैटरी की एक्सटेंडेड वारंटी मिलती है.

Leave a comment

Join WhatsApp!