भारतीय ऑटमोबील इंडस्ट्री की विख्यात कंपनी महिंद्रा एण्ड महिंद्रा के लिए इतिहास में 15 अगस्त 2024 बहुत ही खास होने वाला है। क्योंकि कंपनी ने महिंद्रा थार रॉक्स (5 डोर वर्ज़न) के साथ – साथ अपनी पहली टू-व्हीलर बाइक BSA Goldstar 650 को भारतीय लोगों के बीच लॉन्च कर दिया है। यह बाइक जितनी दिखने में आकर्षक है उससे कही ज्यादा पावरफूल भी है।
BSA Goldstar 650 बाइक की तरफ से भारत में पहले से मौजूद बाइक्स को कड़ी टक्कर मिलने वाली है और दिखने में प्रतीत होता है की इसका मुकाबला बुलेट से होगा। तो चलिए इसके प्रतिद्वंदी, कीमत, फीचर्स और परफॉरमेंस के बारे में जानते है।
BSA
— anand mahindra (@anandmahindra) August 15, 2024
Battle Born
&
Born to Battle…
The legend is back. pic.twitter.com/veit6AMliz
BSA Goldstar 650 बाइक
आपको बताना चाहेंगे की आनंद महिंद्रा द्वारा लॉन्च की गई बीएसए गोल्ड स्टार 650 महिंद्रा एंड महिंद्रा के सब-ब्रैंड क्लासिक लीजेंड्स का एक हिस्सा है। यह वही BSA कंपनी, जिसे दुनिया की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल कंपनियों में से एक इंग्लैंड की बर्मिंघम स्मॉल आर्म्स कंपनी के नाम से जाना जाता है, जिसे 2016 में महिंद्रा ग्रुप की प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांच ने शामिल किया था।
सबसे खास बात तो यह है, की बीएसए गोल्ड स्टार 650 को 2021 से ही ब्रिटेन, वर्तमान में यूरोप, तुर्की, न्यूजीलैंड और फिलीपींस में बेची जा रही है।
जबरदस्त परफॉरमेंस वाली बाइक
कंपनी ने बाइक में 652 cc की क्षमता का 4-वॉल्व, DOHC सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया हुआ है। इस इंजन की औकात आप इससे लगा सकते है, की 45 bhp की मैक्समम पावर और 55 Nm का मैक्समम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन द्वारा बनाए गए पावर को पहियों तक पहुचाने के लिए 5 स्पीड गेयर बॉक्स सिस्टम को जोड़ा गया है।
ये पावरफूल सेटअप इस बाइक को 160 किलोमीटर प्रति घंटा का टॉप स्पीड प्रदान करते है। राइडिंग को आरामदायक के साथ स्मूथ बनाने के लिए कंपनी ने कोई कसर न छोड़ते हुए बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में ट्वीन शॉक ऑब्जर्वर दिया है।
उन्नत फीचरो से लैस गोल्डस्टार 650
इसमें कई बेहतरीन फीचर्स शामिल किए गए हैं। जैसे कि डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कंटीनेंटल डुअल चैनल एबीएस, ब्रेम्बो ब्रेक्स, डुअल डिस्क ब्रेक्स, 780 एमएम की सीट हाइट और 1425 एमएम का व्हीलबेस। साथ ही, इसमें पिरेली टायर्स और गोल्ड स्टार इनसिग्निया जैसे और भी शानदार फीचर्स हैं।
इस बाइक का डिजाइन क्लासिक है और इसमें बहुत ही खास चीजें हैं। इसकी फ्यूल टैंक का डिज़ाइन आकर्षक है, सिंगल पीस सीट बहुत आरामदायक है, और राउंड हेडलैंप काफी प्यारा लगता है। इसके छोटे-छोटे इंडिकेटर्स और बेहतरीन रियर लुक भी ध्यान आकर्षित करते हैं। सिंगल एग्जॉस्ट और 17 और 18 इंच के मल्टी स्पोक व्हील्स इसकी पुरानी स्टाइल की झलक दिखाते हैं।
इतनी होगी कीमत
कंपनी ने इसे भारत में 6 वेरिएंटो के साथ अलग-अलग कीमतों पर लॉन्च किया है। यह बाइक 2,99,990 रुपये से शुरू होकर 3,34,990 रुपये तक जाएगी। मुकाबले की बात करे तो बुलेट 350 से तो नहीं बल्कि Royal Enfield Interceptor 650 से डायरेक्ट होगा।