BSNL Network Coverage Check Online: बीएसएनएल की नई सिम या पोर्ट करवाने से पहले जरूर चेक कर लें आपके एरिया में BSNL का Network है या नहीं

भारत में जब से प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं, तब से BSNL से लाखों ग्राहक जुड़े हैं. क्योंकि बीएसएनल प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले सस्ते रिचार्ज प्लान उपलब्ध करा रही है. ऐसे में अगर आप भी बीएसएनएल की नई सिम लेने जा रहे हैं या अपनी पुरानी एयरटेल जियो और vi की सिम को बीएसएनल में पोर्ट करवाना चाह रहे हैं, तो सबसे पहले एक बार यह खबर जरुर पढ़ ले.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसी महीने 3 जुलाई 2024 से भारत के प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां एयरटेल जियो और vi ने अपने रिचार्ज प्लान को 20 से 25% तक बढ़ा दिया है. इसके बाद से लोग बीएसएनएल की सिम खरीदने और पोर्ट करवाने के लिए टूट पड़े हैं. हालांकि कई क्षेत्रों में बीएसएनएल के नेटवर्क की समस्याएं रहती है. इसलिए अगर आप भी बीएसएनएल के ग्राहक बनने जा रहे हैं, तो सबसे पहले यह जांच लें कि आपके एरिया में बीएसएनल का नेटवर्क है या नहीं.

क्यों जरूरी है BSNL का नेटवर्क चेक करना

वर्तमान में लाखों ग्राहक के बीएसएनल से जुड़ रहे हैं. ऐसे में बीएसएनल से जुड़ने वाले सभी ग्राहकों को यह जानकारी होनी चाहिए, कि उनके क्षेत्र या एरिया में बीएसएनल का नेटवर्क है या नहीं. अगर आपके क्षेत्र में बीएसएनल का नेटवर्क नहीं होता है और आप बीएसएनएल की नई सिम या अपने परमानेंट नंबर को बीएसएनल में पोर्ट करवाते हैं, तो आपको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि एक बार नई सिम लेने या फिर अपने पुराने नंबर को दूसरी कंपनी में पोर्ट करवाने के बाद 90 दिनों के बाद ही अपने नंबर को दूसरे कंपनी में पोर्ट करवा सकते हैं. इसलिए पोर्ट करवाने के बाद खराब नेटवर्क के साथ ही आपको 90 दिनों तक सिम को इस्तेमाल करना पड़ता है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

हमारी जानकारी के अनुसार बीएसएनल से जुड़े कई ग्राहकों को नेटवर्क से जुड़ी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिनमें से एक ग्राहक में भी हूं. ऐसी स्थिति में आप सिम को पोर्ट करने से पहले अपने क्षेत्र में बीएसएनएल के नेटवर्क को लेकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से आसानी से यह चेक कर सकते हैं कि आपके क्षेत्र में बीएसएनल का नेटवर्क है या नहीं.

ऑनलाइन BSNL नेटवर्क कैसे चेक करें?

अगर आप भी बीएसएनएल के ग्राहक बनने जा रहे हैं तो सबसे पहले आप अपने एरिया के नेटवर्क का कवरेज को चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप www.nperf.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. अभी यहां पर होम पेज पर दिए गए मेनू में Maps को सेलेक्ट करके कवरेज मैप पर क्लिक करें. अब यहां पर बीएसएनल मोबाइल को चुनकर 3G 4G और 5G कवरेज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a comment

Join WhatsApp!