BUDGET 2024: मोदी 3.0 का पहला बजट आज यानी 23 जुलाई को पेश किया जा रहा है. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश करेगी. बजट 2024 (Budget 2024) ऑटो सेक्टर के लिए भी काफी कुछ जोड़ा गया है. देश में पर्यावरण की बढ़ती चिताओं को देखते हुए सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज्यादा जोर दे रही है.
यह पढ़े:- सिर्फ ₹43999 में मिल रहा ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी अनलिमिटेड बैटरी वारंटी, जान लीजिये ऑफर
इसी साल 1 फरवरी 2024 को सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर कहा था कि सरकार देश में बेहतर इलेक्ट्रिक व्हीकल इको सिस्टम डेवलप करने की कोशिश कर रही है. आने वाले समय में देश में पर्यावरण प्रदूषण को रोकने तथा इलेक्ट्रिक वाहन का विस्तार करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा.
बीजेपी की सरकार इलेक्ट्रिक वाहन का विस्तार और सुधर्तिकरण करने के लिए इकोसिस्टम को तैयार कर रही है, जिसमें सार्वजनिक परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक बसों को अधिक से अधिक अपनाने और इलेक्ट्रिक व्हीकल नेटवर्क जैसे चार्जिंग स्टेशन और इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के विस्तार में सरकार प्रोत्साहन करेगी.
बजट 2024 में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर हो सकती है बड़ी घोषणा
भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने और लोगों में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए फॉस्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) स्कीम चला रही थी. जिसका दूसरा चरण FAME-2 31 मार्च को समाप्त हो गया था. बजट में यह उम्मीद जताई चाह रहे हैं कि सरकार अब ‘FAME-3’ सब्सिडी को लांच कर सकती है. हालांकि चुनाव से पहले सरकार ने अस्थाई स्कीम के तौर पर 4 महीना के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम लॉन्च की थी, जो की जुलाई महीने में समाप्त होने वाली है.
यह पढ़े:- TATA का EV सेगमेंट में धमाका! Tata Curvv EV होगी लॉन्च, 600km की रेंज, धांसू फीचर्स
इसके अलावा ऑटो सेक्टर में उम्मीदें जताई जा रही है कि सरकार FAME-3′ सब्सिडी लाए, इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कॉम्पोनेंट्स पर जीएसटी कम हो, वही हाइब्रिड कारों में लगने वाले जीएसटी टैक्स को कम किया जाए.