TATA Nano की कॉपी है यह सस्ती Bajaj की कार, CNG और पेट्रोल दोनों में दौड़ेगी, जानिए परफॉर्मेंस और कीमत

भारतीय कम्‍पनी बजाज ने एक ऐसी स्‍मॉल कार मॉर्केट में लॉन्च की है जिसको पेट्रोल और सीएनजी दोनो से चलाया जा सकता है। बजाज की ये छोटी सी कार कुछ कुछ “TATA Neno” की तरह दिखती है। इस कार को आप निजि और व्‍यावसायिक दोनो काम में इस्‍तेमाल कर सकते हो। हम बजाज की जिस मिनी कार की बात कर रहे है उसका नाम है “Bajaj Re 60 Car“। अगर आप इस कार के बारे में डिटेल में जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढे। इस लेख में हम आपको इस कार के बारे में डिटेल में बताने वाले है।

यह पढ़े:- TATA Nano जैसी 4-सीटर इलेक्ट्रिक कार, सस्ती कीमत में लॉन्च होगी 408km की रेंज और शानदार फीचर्स के साथ

Bajaj Qute RE60 के फीचर्स

बजाज की इस छोटी सी कार को ऑटो रिक्‍शा का फोर व्‍हीलर वर्जन भी कह सकते है। इस कार को बेहद ही स्‍टाईलिश ढंग से डिजाइन करा गया है। इसमे आपका हार्ड टॉप रूफ भी दिखाई देगा। इसके अलावा इस कार में स्टीयरिंग व्हील और 2×2 सिटिंग कॉन्फिगरेशन जोड़ा गया है. जो इस कार को और बेहतर बनाता है

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

Bajaj Qute RE60 का इंजन

बजाज की इस छोटी सी कार में 216.6 CC का लिक्विड कूल डीटीएसआई इंजन जोड़ा गया है। इस इंजन की वजह से इस कार को पेट्रोल और सीएनजी दोनो से चलाया जा सकता है। ये इंजन पेट्रोल मोड में 13.1 PS की पावर और 18.9 NM का टार्क जनरेट कर सकता है। वही अगर इसके CNG मोड की बात करे तो इस कार का इंजन सीएनजी मोड में 10.98 पीएस की पॉवर और 16.1 एनएम का टार्क जनरेट करता है।
इस कार की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा की है। इस कार के माइलेज को लेकर बजाज कम्‍पनी का ये दावा है कंपनी का दावा है कि पेट्रोल मोड में यह 35 किमी प्रति लीटर और सीएनजी मोड में 45 किमी प्रति लीटर चल सकती है।

यह पढ़े:- सिर्फ ₹43999 में मिल रहा ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी अनलिमिटेड बैटरी वारंटी, जान लीजिये ऑफर

Bajaj Qute RE60 का प्राइज

बजाज की ये भारत की पहली क्वाड्रिसाइकिल क्यूट कार की कीमत 2.48 लाख से शुरू होकर 3.61 लाख रूपये तक है। आप इस कार को मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते है। इस कार की मंथली ईएमआई 8,900 रूपये है।

Leave a comment

Join WhatsApp!