Toyota Fortuner का भौकाल खत्म करने लॉन्च हुई सस्ती Nissan X-Trail SUV, जानिए फीचर्स और कीमत

Nissan X-Trail आखिरकार भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई। निसान इंडिया के पोर्टफोलियो में मैग्नाइट के बाद दूसरा मॉडल है। यह नई एक्स-ट्रेल आधुनिक फीचर्स के साथ आती है जो भारतीय ग्राहकों के लिए बहुत ही आकर्षक विकल्प है। और आपको बता दे की यह कार भारत में सम्पूर्ण रूप से विकसित नहीं होगा, इसे CBU Route (वाहन पूरी तरह से तैयार करके सीधे दूसरे देश में निर्यात किए जाते हैं, बिना किसी असेंबली के।) से भारत लाया जाएगा। तो आइए इसके फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ कीमत पर नजर डालते है।

Nissan X-Trail – कीमत

निसान एक्स-ट्रेल को दुनिया भर में अच्छा रीस्पान्स मिला है। दरअसल इसे विदेशों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। यह 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 SUVs में से एक है, जिसकी 4.5 लाख से ज्यादा गाड़ियाँ बिकी हैं। यह SUV 150 से ज्यादा देशों में मिलती है और लॉन्च के बाद से अब तक 78 लाख से ज्यादा गाड़ियाँ बिक चुकी हैं।

इस सफल SUV की कीमत की बात करे तो नीसान इंडिया ने 49.92 लाख रुपए शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (दिल्ली) पर लॉन्च किया है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

Nissan X-Trail – फीचर्स

निसान एक्स-ट्रेल 7-सीटर में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं जो इसे एक बेहतरीन SUV बनाते हैं। इसमें डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कीलेस एंट्री और स्टार्ट, ड्राइव मोड्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो-होल्ड फंक्शन और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं।

सुरक्षा के लिहाज से, एक्स-ट्रेल में सात एयरबैग, ऑटोमैटिक वाइपर्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल, हिल-स्टार्ट असिस्ट और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स हैं।

Nissan X-Trail – परफॉरमेंस व माइलेज

भारत में निसान एक्स-ट्रेल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। जो 163 PS की पावर और 300 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। और इसे CVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। भारत में लॉन्च किए गए मॉडल में केवल 2 व्हील ड्राइव सिस्टम उपलब्ध है। माइलेज के बारे में अभी जानकारी देना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि यह आज ही लॉन्च हुई है। हमें इसके माइलेज का सही आंकड़ा जानने के लिए थोड़े और दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।

Nissan X-Trail – कम्पटिटर

निसान एक्स-ट्रेल का बाजार में सीधा मुकाबला Toyota Fortuner, MG Gloster, और Skoda Kodiaq जैसी एसयूवी से होगा। हालांकि, इंजन और पावर के मामले में ये एसयूवी थोड़ी कमजोर नजर आ सकती हैं।

टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 166 PS की पावर और 245 Nm का टॉर्क देता है। वही एमजी ग्लॉस्टर में 2.0 लीटर टर्बो-डीजल इंजन है, जो 161 PS की पावर और 373.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। और स्कोडा कोडियाक में 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 190 PS की पावर और 320 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

Leave a comment

Join WhatsApp!