भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को लगातार बढ़ते देख विदेशी कंपनीयों ने भी अब धीरे-धीरे मार्केट में उतरना शुरू कर दिया है, उधारण के लिए Xiaomi SU7 लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जिसे जुलाई महीने में ही भारत में पेश किया गया परंतु अभी लॉन्च नहीं किया गया। यह TATA Nano जैसे 4 सीटर इलेक्ट्रिक कार 408 KM रेंज और शानदार फीचर्स के साथ चीन में उपलब्ध हैं, क्योंकि इसे चीनी निर्माता “चेरी न्यू एनर्जी (Chery New Energy)” द्वारा वर्ष 2023 में लॉन्च किया गया था। इस इलेक्ट्रिक कार का नाम लिटिट एंट (Little Ant) रखा गया हैं।
यह भी पढ़े:- Bajaj ने गरीबों के लिए लॉन्च की 123km रेंज वाली सस्ती चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत आम आदमी के बजट में!
चीनी कंपनी BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को भारत में पहले ही लॉन्च कर दिया है। चूंकि BYD की गाड़ियां प्रीमियम सेगमेंट की हैं, इसलिए अब भारत में बजट इलेक्ट्रिक कार की मांग है। इसी के चलते, बजट में आने वाली लिटिट एंट (Little Ant) की रेंज, कीमत और फीचर्स को देखकर भारतीय ग्राहक इसमें अपनी रुचि दिखाने लगे हैं। आइए जानते हैं इसके कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
Little Ant – कीमत
जैसा हमने ऊपर बताया की “Chery Little Ant mini EV” इलेक्ट्रिक कार अभी चीन में उपलब्ध हैं। तो आपको बता दे की इस स्मॉल इलेक्ट्रिक कार की कीमत 77,900 युआन है जो लगभग 8.92 लाख भारतीय रुपए के करीब आता है और टॉप वेरिएंट का 9.49 लाख रुपए (82,900 युआन)।
Little Ant – फीचर्स
यह पढ़े:- 1 लाख से भी कम में मिलेगी Hero की ये धासु लुक वाली BIKE, अच्छी-अच्छी बाइक्स को चटा रही धूल!
फीचर्स की बात करे तो फ्रेस डैशबोर्ड देखने को मिलता हैं जिसमे 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटैन्मन्ट सिस्टम और मॉडर्न लूक मे स्टिरिंग व्हील देखने को मिलेगा। इसके आलवा अड्वान्स फीचर्स के अंतर्गत पावर एडजस्टेबल् सीट, वायरलेस चार्जिंग, लेदर सीट, LED लाइटिंग सेटअप, PM2.5 एयर फ़िल्टर भी दिया गया हैं।
कंपनी ने सुरक्षा को भी ध्यान में रखा है जिससे आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, TPMS, पार्किंग सहायता के लिए रेयर कैमरा, क्रूज कंट्रोल और पैडेस्ट्रेन वार्निंग सिस्टम जैसे सुविधा देखने को मिलेंगे।
लिटिट एंट – रेंज एवं बैटरी
इलेक्ट्रिक कार हो और रेंज, बैटरी, चार्जिंग की बात न हो ऐसा होई नहीं सकता हैं। ऐसे में आपको बताना चाहेंगे की कंपनी ने तीन बैटरी पैक ऑप्शन दिया हुआ है। पहला 25.05 kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट जो 251 km की रेंज प्रदान करती है, दूसरा 29.23 kWh LFP बैटरी जो 301 km की रेंज और तीसरा 40.3 kWh टर्नरी लिथियम बैटरी जो 408 km की रेंज निकाल कर देती हैं।
लिटिट एंट – परफॉरमेंस
परफॉरमेंस की बात करे तो स्टैन्डर्ड पावरट्रेन के अंतर्गत 50 PS की अधिकतम पावर व 95 Nm का पीक टॉर्क और हाई स्पेक पावरट्रेन के अंतर्गत 76 PS की पावर और 150 Nm का टॉर्क देखा गया हैं। और यह कार अभी 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।