सिट्रोएन (Citroen) ने भारत में अपना पाँचवा प्रोडक्ट Citroen Basalt Coupe SUV पेश किया और यह 7 अगस्त को लॉन्च होने वाली TATA curvv को कड़ी टक्कर देने वाली है। सिट्रोएन बेसाल्ट के कुछ टीज़र पहले ही जारी किए जा चुके थे और इसकी डिजाइन पहले ही सामने आ चुकी थी, लेकिन अब कार निर्माता ने इस एसयूवी-कूपे का प्रोडक्शन-रेडी वर्शन पेश किया है। कंपनी सिट्रोएन अगस्त में बासाल्ट SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और जल्द ही इसके लिए बुकिंग भी खोलने वाली है।
Citroen Basalt भारत में हुई पेश
आपको बताना चाहेंगे की कंपनी ने इसे अभी लॉन्च नहीं किया है बल्कि प्रोडक्शन रेडी मॉडल को भारत में सबके सामने पेश किया है। ऑटो एक्सपर्ट की माने तो इसे अगस्त में ही लॉन्च किया जाएगा और कंपनी आधिकारिक रूप से जल्द ही लॉन्च देत की घोषणा करने वाली है।
लाजवाब है, डिजाइन
यह कार डिजाइन में C3 एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी काफी हद तक मिलती-जुलती है। फ्रन्ट साइड की ओर, V-शेप की स्प्लिट एलईडी डीआरएल और स्प्लिट ग्रिल देखने को मिलता है, जो C3 एयरक्रॉस में भी मौजूद हैं। साइड प्रोफाइल में आपको कूपे जैसी छत और ड्यूल-टोन फिनिश वाली अलॉय व्हील्स हैं, जो पिछले महीनों में कॉन्सेप्ट मॉडल पर देखे गए ब्लैक-आउट व्हील्स से काफी अलग हैं। पीछे की ओर, इसमें रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट्स, ब्लैक-आउट बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट कंपनी ने दिया है।
अड्वान्स फीचरो से लैस
फ्रंट रो डैशबोर्ड पर C3 जैसी ही ड्यूल डिजिटल स्क्रीन सेटअप मिलेगा, जिसमें 10.2-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। ये स्क्रीन न केवल मीडिया से संबंधित जानकारी प्रदान करती हैं, बल्कि स्पीड, दूरी और फ्यूल से जुड़ी सटीक जानकारी भी दिखाती है। इसके अलावा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, 6 एयर बैग, ESC, रेयर पार्किंग कैमरा, TPMS जैसे फीचर्स भी दिए गए है।
डीसन्ट परफॉरमेंस भी
सिट्रोएन बासाल्ट में दो इंजन विकल्प मिलेंगे। पहला है 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देता है। दूसरा विकल्प 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का है, जो 110 पीएस की पावर और 205 एनएम तक का टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं।
माइलेज की बात करें तो नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 18 किलोमीटर प्रति लीटर और टर्बो-पेट्रोल इंजन 19.5 किलोमीटर प्रति लीटर (मैन्युअल) और 18.7 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑटोमैटिक) का कंपनी दावा करती है।
कीमत 10 लाख से कम
हालांकि सिट्रोएन बासाल्ट की अभी तक आधिकारिक लॉन्चिंग नहीं हुई है और न ही कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा किया है, लेकिन ऑटो विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से कम या उसके आस-पास हो सकती है।