यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) को कौन नहीं जानता! लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को टारगेट करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कई विडियो जारी किए. इसके बाद बीजेपी पार्टी को चुनाव नतीजे में इसका काफी असर देखने को मिला. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने ध्रुव राठी के वीडियो में कही गई बातों से बुरा मानकर दिल्ली की एक अदालत में मानहानि का केस दर्ज कराया है. इसके बाद दिल्ली अदालत ने यूट्यूबर ध्रुव राठी को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है.
यह है पूरा मामला?
बता दे कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुरेश नखुआ (Suresh Karamshi Nakhua) ने दिल्ली अदालत में यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ केस दायर किया है. इसके बाद साकेत कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज गुंजन गुप्ता ने 19 जुलाई को ध्रुव राठी के खिलाफ समन जारी कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि 6 अगस्त को इस केस की अगली सुनवाई होगी, जिसमें ध्रुव राठी को शामिल होना होगा.
नखुआ का आरोप क्या है?
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुरेश नखुआ का कहना है की Youtuber dhruv Rathee ने अपने एक वीडियो में “उन्हें हिंसक और गालीबाज ट्रोल” कहकर उनका अपमान किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए ऐसा किया गया है. ध्रुव राठी पर अदालत में आरोप लगाते हुए सुरेश नखुआ ने बताया है कि ध्रुव राठी ने अपने भड़काऊ वीडियो में हिंसक और गालीबाज वाले ट्रोलिंग में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिसके बाद से मुझे काफी निंदा का सामना करना पड़ रहा है.
ध्रुव राठी के इस वीडियो से उठा बवाल
ध्रुव राठी और एलविश यादव के बीच कंट्रोवर्सी यूट्यूब पर कंट्रोवर्सी चल रही है. इसी विवाद के कारण दोनों पक्ष एक दूसरे पर यूट्यूब पर वीडियो जारी कर रहे हैं. ध्रुव राठी ने एलविश यादव को जवाब देते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर 7 जुलाई 2024 को एक वीडियो पब्लिश किया. जिसका टाइटल था “माई रिप्लाई टू गोदी यूट्यूबर्स | एल्विश यादव | ध्रुव राठी”! इसी वीडियो में ध्रुव राठी ने भाजपा नेता सुरेश नखुआ को हिंसक और गालीबाज ट्रोल बताया था.