अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो इस महीने के अंत तक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद ले, क्योंकि जुलाई महीने के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर महंगे होने वाले हैं. दरअसल भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए स्कीम चलाई जाती है. इस सरकारी स्कीम के माध्यम से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने पर सब्सिडी राशि कम की जाती है.
भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए 1 अप्रैल 2024 से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमेाशन स्कीम (EMPS 2024) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत दोपहिया वाहन खरीदने पर ₹10000 की सहायता दी जाती थी. लेकिन अब यह सरकारी स्कीम अब बंद होने वाली है, क्योंकि यह एक टाइम लिमिट के लिए शुरू की गई थी.
31 जुलाई को बंद हो जाएगी EMPS 2024 स्कीम
केंद्र सरकार भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपनाने एवं बढ़ावा देने के लिए 1 अप्रैल 2024 से 4 महीनों के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम 2024 को शुरू किया था. इस योजना के तहत सरकार 500 करोड रुपए का बजट तय किया था, जिसमें इलेक्ट्रिक दोपहिया और तीनपहिया वाहन शामिल थे.
आपको बता दे की सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम 2024 के तहत दोपहिया वाहन खरीदने पर ₹10000 की सहायता करती थी. वहीं अगर आप तीन पहिया वाहन ई रिक्शा जैसे की खरीदारी करते हैं तो आपको ₹25000 तक की सहायता प्रदान की जाती थी.
आगे बता दे कि यह एक फंड लिमिटेड स्कीम थी जोकि 31 जुलाई 2024 को पूरी होने वाली है. यानी अब आपको EMPS 2024 के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलने वाली ₹10000 की राशि जुलाई महीना खत्म होने के बाद नहीं मिलेगी. इसका मतलब जुलाई महीने से सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹10000 महंगे होने वाले हैं.
बजट 2024 में होगी सबकी नजर
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम 2024 खत्म होने से पहले 23 जुलाई 2024 को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नई सरकार का पहला यूनियन बजट पेश करेंगे. इस बजट में प्रयास लगाया जा रहा है कि सरकार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए नई स्कीम शुरू कर सकता है, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदारों को ज्यादा लाभ मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा FAME-III सब्सिडी शुरू कर सकते हैं.