आज के समय में मानव जीवन के लिए Internet बेहद आवश्यक हो गया है. किसी भी काम को करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है. लेकिन आपको बता दे कि भारत अभी भी इंटरनेट के मामले में अन्य देशों के मुकाबले पिछड़ा हुआ है. जहां पर भारत में टेलीकॉम कंपनियां अपनी इंटरनेट सेवाओं के लिए लगातार कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है, वहीं पर अब दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk ने भारत में अपनी सैटलाइट इंटरनेट सेवा शुरू कर दी है. जिसके माध्यम से भारतीय ग्राहकों को सुपर फास्ट इंटरनेट बिना किसी तार या केवल के सस्ते दामों में प्राप्त होगा.
यह पढ़े:- LPG से लेकर FasTag तक… 6 नियम बदले, आज से होंगे पूरे देश में लागू, हर भारतीय की जेब पर पड़ेगा असर!
Airtel और JIO के लिए सबसे बड़ी चुनौती
हाल ही में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां एयरटेल, जियो और VI ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान को महंगा किया है. साथ में ही इंटरनेट भी काफी महंगा हो गया है. जहां पर पहले सस्ते रिचार्ज प्लान के साथ 5G अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता था. अब वही रिचार्ज प्लान में 5G अनलिमिटेड सेवा को हटा दिया गया है. लेकिन अब भारत के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk के द्वारा अपनी सैटलाइट इंटरनेट सेवा भारत में शुरू करने के बाद एयरटेल और जिओ टेलीकॉम कंपनियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया है.
क्या है सैटलाइट इंटरनेट सर्विस?
जिन लोगों को सैटलाइट इंटरनेट सर्विस के बारे में जानकारी नहीं है, उनको बता देना चाहते हैं कि यह एक सेटेलाइट से सीधे मिलने वाली इंटरनेट सेवा है, इसमें आपको बिना किसी तार, केबल या टावर के सीधे सेटेलाइट से हाई स्पीड इंटरनेट प्राप्त होगा. एलोन मस्क की Starlink कंपनी दुनिया भर के विभिन्न देशों में अपनी सैटलाइट इंटरनेट सेवा दे रहे हैं. जिसकी शुरुआत अब भारत में भी होने जा रही है.
अब 1 हजार से ज्यादा एयरक्राफ्ट को मिलेगा सैटेलाइट इंटरनेट
हाल ही की खबरों के मुताबिक एलन मस्क की Starlink कंपनी ने 1000 एयरक्राफ्ट के लिए अपनी सैटलाइट इंटरनेट सेवा शुरू की है. यह कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. एयरक्राफ्ट को इंटरनेट सर्विस मिलने के बाद अब ये उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही एयरक्राफ्ट में सफर करने वाले यात्रियों को फास्ट इंटरनेट का लाभ मिल सकेगा.