50KM से ज्यादा की रेंज वाली इलेक्ट्रिक साइकिल हुई लॉन्च, MS Dhoni भी हुए इसके दीवाने!

भारत में Electric Scooter के बाद लोगों ने इलेक्ट्रिक साइकिल पर दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दिया है. इसी को देखते हुए “EMotorad” ने अपनी नई T-Rex Air इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है, जो सिंगल चार्ज में 50km से ज्यादा की रेंज देती है। और क्या आप जानते हैं? हमारे प्रिय क्रिकेट सुपरस्टार MS Dhoni भी इसके फैन बन गए हैं! यह साइकिल न सिर्फ शानदार रेंज देती है, बल्कि अपने स्टाइलिश डिजाइन, डबल डिस्क ब्रेक और दमदार परफॉर्मेंस से भी लोगों का दिल जीत रही है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और खासियते जो इसे बनाते हैं बेहद खास।

यह पढ़े:- TATA Nano जैसी 4-सीटर इलेक्ट्रिक कार, सस्ती कीमत में लॉन्च होगी 408km की रेंज और शानदार फीचर्स के साथ

EMotorad T-Rex Air, LCD डिस्प्ले जैसे फीचर्स से लैस

कंपनी EMotorad की T-Rex Air में 5-इंच का LCD क्लस्टर दिया गया है जो हेड्लाइट (DH004 फ्रन्ट) ऑन एवं ऑफ, पैडल असिस्ट लेवल, ओड़ोमीटर, बैटरी चार्ज और स्पीड से संबंधित सटीक जानकारी प्रदान करता हैं। इसके अलावा अन्य वाहन की तरह आपके सुविधा के लिए कंपनी ने हॉर्न भी शामिल किया हैं।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

सिंगल चार्ज में 50km से ज्यादा चलेगी

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ग्राहकों का दिन-प्रतिदिन झुकाव बढ़ते जा रहा हैं, क्योंकि अब मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां ने लंबे रेंज और शानदार फीचर्स के साथ ई-वाहन पेश करना शुरू कर दिया हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब शानदार रेंज के साथ साइकिल भी आ गए है । इसका जीत जागता उधारण T-Rex Air, जो सिंगल चार्ज में 50km से ज्यादा रेंज निकाल कर देती हैं क्योंकि 36V 10.2 AH रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी को जोड़ा गया हैं। चार्ज करने के लिए 2A चार्जर दिया गया है जो 80 फीसदी 2.5 घंटे में चार्ज कर देता हैं।

जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए 250W का मोटर

कंपनी ने इसमें 250W का मोटर शामिल किया हैं जो इस इलेक्ट्रिक साइकिल को 25 किमी/घंटा के टॉप स्पीड से दौड़ाता हैं। और हाँ, यह इलेक्ट्रिक स्कूटरो की तरह ऑटोमैटिक नहीं बल्कि शिमानों TY300 7 स्पीड गेयर सिस्टम के साथ आती हैं। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए फ्रन्ट में 100 mm ट्रैवल सस्पेन्शन को भी शामिल किया गया है।

5 साल की वॉरन्टी और कीमत

5 साल की वारंटी, जी हाँ EMotorad कंपनी ने साइकिल की फ्रेम पर 5 साल की वॉरन्टी दि हैं। यह फ्रेम हाई टेंसाइल स्टील से निर्मित है जो उच्च तनाव और दबाव को आसानी से सहन कर सकता हैं। कीमत की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक साइकिल की शुरुआती कीमत 34,999 रुपए हैं जिसे आप ऑफिसियल साइट या अपने बाजार से खरीद सकते हैं।

Leave a comment

Join WhatsApp!