प्यारी सी इलेक्ट्रिक गाड़ी एक नजर में सबको आएगी पसंद, सिंगल चार्ज में 230 km की रेंज, मचा रही तहलका

भारतीय इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल सेक्टर में कुछ गिनी चुनी इलेक्ट्रिक कारें ऐसी है जो आम आदमी के बजट में लांच हुई है, उनमें से एक MG Comet EV है, जो आम आदमी के बजट में, बेहतरीन फीचर्स और प्यारी सी डिजाइन के साथ आती है. यह देश की सबसे छोटी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी बन गई है। इसलिए हम यहां पर इस प्यारी सी इलेक्ट्रिक कार के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे.

MG Comet EV” भारत के मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कार लेने के सपने को पूरा करेगी. डिजाइन के मामले में भी यह कार सड़क पर चलने वाली अन्‍य कारों के मुकाबले ज्‍यादा आकर्षक लगती है। यह एक नजर में ही देखने पर सबको पसंद आ जाती है. इसीलिए लांच होने के बाद इसकी बिक्री भी काफी बढ़ी है, आइए जानते हैं इस प्यारी सी इलेक्ट्रिक कार के बारे में-

यह पढ़े:- नैनो की जगह आई भारत की सबसे सस्ती Electric Car, कीमत सिर्फ 1 से 2 लाख रूपए, पेट्रोल-डीजल की छुट्टी

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

सिंगल चार्ज में देती है 225 किलोमीटर की रेंज

कोई भी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने से पहले खरीदार के मन में सबसे पहला सवाल यही होता है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज क्या है? हम आपको बता दे की MG Comet EV में सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इसमें 17.3 kWh की बैटरी लगी है और यह इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 41.42 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 110 एनएम टॉर्क जेनरेट करती है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ ही 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, iSmart के साथ 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 100 से ज्यादा वॉयस कमांड, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, फ्रंट और रियर 3 पॉइंट सीट बेल्ट्स, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ISOFIX चाइल्ड सीट के साथ ही स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम, डिजिटल ब्लूटूथ चाबी समेत कई फीचर्स मिलते हैं।

यह पढ़े:- TATA EV का खेल खत्म करने आ रही है नई सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 560 Km की रेंज, फीचर्स हैं बेमिसाल

कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से MG Comet EV को 6.98 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. अगर आपके पास इतना बजट नहीं है, तो आप इस इलेक्ट्रिक कर को फाइनेंस कर सकते हैं.

Leave a comment

Join WhatsApp!