गज़ब फीचर्स के साथ फिर सुपरहिट होगी नयी Thar? मार्केट हिला देगी Mahindra Thar Roxx, जानिए लॉन्च डेट

कमर की पेटी बाँध लीजिए, नयी थार आने वाली है। भारत में महिंद्रा थार इतनी ज्यादा पॉपुलर हुई, जिसकी उम्मीद कंपनी ने भी नहीं की थी। लोगों को इसका बॉक्सी गैंगस्टर लुक काफी पसंद आया। फिर भी कस्टमर्स की इससे कुछ न कुछ शिकायतें रह गई थी, जिसे नयी वाली थार में पूरा करने का प्रयास किया गया है।

कंपनी ने इस नयी थार को Thar Roxx का नाम दिया है, जिसे अगले महीने की 15 तारीख को लॉन्च किया जाएगा। नयी थार में आपको 5-डोर देखने को मिलने वाले हैं, इसके साथ ही इसमें ये अन्य फीचर्स भी जोड़े गए हैं –

पैनोरमिक सनरूफ के साथ आएगी Thar Roxx

खबर है की थार रॉक्स में आपको पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिलेगा लेकिन, अभी तक आए स्पाई शॉर्ट्स से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। जबकि प्रोडक्शन-रेडी थार रॉक्स की हाल ही आई तश्वीरों से साफ़ हो गया है की, गाड़ी पैनोरमिक सनरूफ के साथ आएगी।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

मिलेगा डुअल स्क्रीन

कंपनी ने कार में स्पेस वाली समस्या को दूर करने के साथ ही साथ थार रॉक्स को और अधिक हाईटेक करने की कोशिश की है। उम्मीद है की इसमें डुअल स्क्रीन सेटअप से महिंद्रा, लोगों के एक्सपीरियंस को और ज्यादा अच्छा करने की कोशिश में है। तभी तो एंड्राइड सिस्टम बेस्ड 10.25-इंच टचस्क्रीन गाड़ी में दी जा रही है जोकि, XUV700 और XUV3XO की तरह बड़ी है।

आएगा 360° कैमरा

यह फीचर कार को पार्क करते समय काफी यूज़फुल होता है, जिस कारण से यह उपयोगी फीचर ज्यादा पॉपुलर हो गया है। खबर है की Mahindra Thar Roxx में इसे ऐड किया गया है। मतलब अब महिंद्रा अपनी थार रॉक्स को फिर से सुपर से भी ऊपर पहुँचाने की पूरी तैयारी कर चूका है।

लेवल-2 ADAS के साथ आएगी थार रॉक्स

हालाँकि यह बात अभी पूरी तरह से साफ़ नहीं हुई है लेकिन, स्पाई शॉर्ट्स में कैमरा-बेस्ड एडास कंपोनेंट को देखकर इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है। देखने वाली बात होगी की प्रोडक्शन मॉडल में महिंद्रा, कैमरा या रडार-बेस्ड या फिर दोनों ही टेक्नोलॉजी यूज़ करता है।

Leave a comment

Join WhatsApp!