घर बैठे पाएँ BSNL 4G Sim! ऐसे करें Online ऑर्डर, इन शहरों में मिलेगा सबसे सस्ता 4G Internet

सभी कंपनियों के रिचार्ज प्लान बढ़ते ही, BSNL 4G की वैल्यू और ज्यादा बढ़ गई है। अब बीएसएनएल भी तेजी के साथ देश के अलग-अलग शहरों तक 4G सेवा पहुँचाने में लगा हुआ है, ऐसे में BSNL नये सिम की बिक्री भी तेज हो गयी है। अब लोगों ने इस सिम को तेजी से ऑर्डर करना शुरू कर दिया है।

कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी अभी कुछ ही शहरों में अपनी सिम डिलीवरी की सुविधा दे रही है। अगर यह आपके शहर में है तो आप भी इसे घर बैठे सिम ऑर्डर कर सकते हैं, बस आपको एक आसान प्रोसेस को फॉलो करना है। आइये इस प्रोसेस और सिम को घर मँगवाने में लगने वाले खर्च के बारे में जानते हैं।

 बीएसएनएल सिम को घर मंगवाने का तरीका –

आपको बता दें की BSNL ने घर-घर सिम पहुँचाने के लिए Prune नाम की कंपनी के साथ साझेदारी की है। आपको कम्पनी का सिम ऑर्डर करने के लिए BSNL की ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.bsnl.co.in/) पर विज़िट करना है। अब नीचे दी गई इमेज की तरह “Order a new SIM” नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

क्लिक करते ही आपके सामने यह (https://prune.co.in/mno-bsnl/) पेज खुलेगा। अब आपको सबसे पहले अपना एरिया सेलेक्ट करना होगा। एरिया सिलेक्शन के बाद आपको BSNL के वे सभी सस्ते-सस्ते प्लान्स नजर आएँगे जिनके लिए आप यह सिम खरीद रह हैं।

जैसा की आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं की, इसके बाद आपसे कोन्टक्ट डिटेल्स माँगी जाएगी ताकि, सिम को आपके घर तक पहुँचाया जा सके। इसमें आपको आपका नाम, एक्टिव मोबाइल नंबर, ईमेल Id और डिलीवरी एड्रेस भरना होगा।

Note – BSNL की सिम को आप Prune App के माध्यम से भी अपनी डिटेल्स भरकर, घर मँगवा सकते हैं।

इन शहरों में मिलेगी होम सिम डिलीवरी की सुविधा –

सिम की होम डिलीवरी के लिए अभी बीएसएनएल ने केवल तीन शहरों को चुना है। जिसमें गाजियाबाद गुरुग्राम और त्रिवेंद्रम शामिल हैं। इन शहरों में भी सिम की बहुत तेजी से डिमांड बढ़ने की वजह से, इस समय सिम आर्डर प्लेस करने में थोड़ी समस्या आ रही है, जो थोड़े समय में ही ठीक हो जाएगी। तब तक आप बीएसएनएल सेंटर से भी नया सिम ले सकते हैं।मतलब अगर आप इन शहरों में से है, तो सस्ते इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं।

कितने रूपये में मिलेगा सिम –

“Tv9hindi” की एक खबर के मुताबिक गाजियाबाद में BSNL कंपनी के एक सिम को घर मँगवाने में लगभग 447 रूपये का खर्च आ रहा है। जिसमें सिम चार्जेस 20 रूपये, डिलीवरी चार्जेस 30 रूपये शामिल है।

Leave a comment

Join WhatsApp!