इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर सरकार का अब बड़ा कदम, नेशनल हाईवे पर लगाए जाएंगे नए EV चार्जिंग स्टेशन

भारत में पर्यावरण प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सरकार लगातार कई तरह से प्रयास कर रही है. जहां पर एक तरफ भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आसमान छू रखा है. वहीं अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना रहे हैं. सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके. ताकि पर्यावरण प्रदूषण से होने वाले नुकसान से देश को बचाया जा सके.

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने और लोगों को सहूलियत देने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बुधवार को जानकारी दी गई है कि देश भर में नेशनल हाईवे पर हजारों नए इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे. ताकि इलेक्ट्रिक व्हीकल से यात्रा करते समय चार्जिंग से जुड़ी कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

7,432 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने का लक्ष्य

बता दे की सरकार देशभर में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों का विस्तार कर रही है. वर्तमान समय में नेशनल हाईवे पर हजारों इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं, जहां पर हर रोज लोग अपनी इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करते हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक के भारत सरकार द्वारा नेशनल हाईवे के किनारे कुल मिलाकर 5293 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जा चुके हैं.

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

वहीं अब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा घोषणा की गई है कि अब 7432 नई इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे, जिसमें से 5833 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन नेशनल हाईवे के किनारे पर लगाए जाएंगे. ताकि इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले ग्राहकों को चार्जिंग से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या ना हो.

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम -EMPS

बता दे की वर्तमान में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम चलाई जा रही है. इस योजना के तहत सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर सब्सिडी उपलब्ध करवाती है. इस स्कीम की आखिरी तारीख 31 जुलाई तय की गई थी. वहीं अब मीडिया में बताया जा रहा है कि सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए नई सब्सिडी की शुरुआत कर सकती है.

Leave a comment

Join WhatsApp!