भारत में पेट्रोल की बढ़ती कीमत और पर्यावरण प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल अपना रहे हैं. इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह ही अब भारत मे इलेक्ट्रिक बाइक की मांगी भी बढ़ रही है. हालांकि अभी तक भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह इलेक्ट्रिक बाइक के ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है. भारत में प्रसिद्ध टू व्हीलर निर्माता कंपनियां अब इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट पेश करने की तैयारी कर रही है.
भारत में टू व्हीलर निर्माण में “हीरो मोटोकॉर्प” पहले स्थान पर आते हैं, जो कि अपनी VIDA ब्रांड के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में भी धमाल मचा रही है. कंपनी अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल “Hero Electric AE-47” लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी की यह पहली मोटरसाइकिल इस सेगमेंट में कंपनी के लिए गेम चेंजर्स साबित हो सकती है. क्योंकि फिलहाल भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक के इतने विकल्प ग्राहकों के पास नहीं है.
सिंगल चार्ज पर मिलेगी लंबी रेंज
हीरो की तरफ से लांच की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल “Hero Electric AE-47” सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी. इसइलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. सिर्फ 9 सेकंड के समय में 0 से 60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में भी सक्षम होगी.
बैटरी क्षमता के बारे में बात करें तो इसमें 3.5 किलोवाट क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक का उपयोग किया जाएगा, जो की 4 घंटे में फुल चार्ज होने की क्षमता रखेगी.
फीचर्स के बारे में बात कर तो इसमें 290 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, मोबाइल चार्जर, वॉल्क असिस्ट और रिवर्स मोड मिलेगा। इस बाइक में मोबाइल एप सपोर्ट मिलेगा जिससे जीपीएस जीपीआरएस, रियल टाइम ट्रैकिंग और जियोफेंसिंग हो सकेगी।
कब होगी भारत में लॉन्च
हीरो की तरफ से आने वाली इस पहले इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का इंतजार भारत के काफी लोग कर रहे हैं. कंपनी इस मोटरसाइकिल पर काम कर रही है. जल्द ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. अनुमानित कीमत के बारे में बात कर तो कंपनी इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को ₹1 लाख रूपए से लेकर 1.50 लाख रुपए के बीच की कीमत पर लॉन्च कर सकता है.