भारत समेत पूरे दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर चल रहा है जिसमें एक से एक बढ़ के एक इलेक्ट्रिक कार और बाइक्स हर दिन मार्केट में लॉन्च किए जा रहे है। लेकिन ये वाहने अपने रेंज और प्रीमियम फीचर्स की वजह से काफी महंगी कीमत पर आती है। जिससे मिडल क्लास परिवारों की बजट से बाहर हो जाती है। इसी बीच शानदार रेंज के साथ किफायती कीमत पर जाना माना ब्रांड “हीरो” ने भारतीय लोगों की जरूरतो को समझते हुए इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है।
यह इलेक्ट्रिक साइकिल आपके ज़िंदगी को और आसान बनाने में काफी मदद करेगी, इसे आप रोजाना मार्केट, ऑफिस, स्कूल या कॉलेज बड़े सहजता से लेजा सकते है। फिर क्या, आइए इसके खूबीओ को विस्तार से जानते है।
Hero Lectro H7 55km रेंज के साथ
यह शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल फूल चार्ज हो जाने पर 55 किमी की रेंज प्रादन करने में सक्षम है क्योंकि बैटरी की क्षमता 10.4 Ah की है। डीटैचएबल बैटरी होने के नाते आप इसे साइकिल से अलग भी कर सकते है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 36 वोल्ट और 2 एम्पीयर की क्षमता वाला चार्जर सपोर्ट दिया गया है। बैटरी को फूल चार्ज होने में 5.5 घंटे का समय लगता है।
यह चार्जर 230 वोल्ट के AC (एसी का मतलब है कि यह बिजली के घरेलू उपयोग वाली सप्लाई से चलता है) से काम करता है। इसका मतलब है कि इसे चार्ज करने के लिए आपको केवल अपने घर के किसी भी सामान्य बिजली के सॉकेट में लगाना होगा, और यह बैटरी को सुरक्षित और प्रभावी ढंग से चार्ज करेगा।
Hero Lectro H7 आवश्यक फीचरो के साथ
देखने में तो सामान्य साइकिल प्रतीत होती है और काफी हद तक है भी लेकिन बैटरी चार्जिंग पर्सेन्ट के साथ अन्य फंगक्शन को ट्रैक करने के लिए LCD डिस्प्ले से लैस किया गया है। यह LCD डिस्प्ले IP65 रेटिंग के साथ आता है, जिसका मतलब है कि यह डिस्प्ले धूल और पानी से सुरक्षित है। IP65 रेटिंग से यह सुनिश्चित होता है कि डिस्प्ले में धूल बिल्कुल भी नहीं जा सकती, और यह बारिश के छींटों या पानी की हल्की फुहारों से भी सुरक्षित रहता है।
बेहतरीन टॉप स्पीड भी
जिस तरह रेंज शानदार है बिल्कुल उसी तरह परफॉरमेंस भी। क्योंकि हीरो कंपनी ने 250 W का मोटर दिया हुआ है। यह मोटर एक हाई टॉर्क BLDC (ब्रशलेस डायरेक्ट करंट) मोटर है, जिसकी क्षमता 36 वोल्ट और 250 वॉट है। इस मोटर की वजह से साइकिल 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है।
Hero Lectro H7 ऑनलाइन करे ऑर्डर
आप इसे ऐमज़ान ऑनलाइन स्टोर से घर बैठे ऑर्डर कर सकते है। कीमत की बात करे तो ऑफिसियल साइट पर 40,999 रुपए पर लिस्ट है। यदि आपके सामने बजट की समस्या है तो “नो कॉस्ट EMI” विकल्प भी कंपनी की तरफ से उपलब्द है। इसके लिए आपको कस्टमर केयर से बात करनी होगी।