सबसे ज्यादा माइलेज, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क़ीमत 1 लाख से कम, जानिए

टू-व्‍हीलर बनाने वाली देश की फेमस कम्‍पनी Bajaj ने देश की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 CNG को लॉन्च कर दिया है। बजाज की इस बाइक ने लॉन्च होते ही हलचल बना दी है। इस बाइक को आधुनिक तकनीक से लेस करके बनाया गया है। इस बाइक की सबसे खास बात ये है कि इसको आप पेट्रोल और CNG दोनो से चला सकते हो।

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक के फीचर्स

Bajaj ने अपनी इस New CNG Bike को आधुनिक फीचर्स के साथ बनाया गया है। इस बाइक में आपको फुल्‍ली डिलिटल नजर आने वाला है। इसके अलावा आपको ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी भी नजर आने वाली है। इस बाइक का मीटर इतना ज्‍यादा एडवास है कि आपको इस मीटर पर अपने स्‍मार्टफोन में आने वाले कॉल और एसएमएस के अलर्ट भी मिलते रहते है।

Bajaj Freedom 125 CNG का इंजन

Bajaj Freedom 125 CNG के इंजन की बात करे तो इस बाइक में 125cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर हाइब्रिड इंजन है, जो CNG और पेट्रोल दोनों के लिए बनाया गया है। यह इंजन 8000rpm पर 9.5PS की पावर और 5000rpm पर 9.7Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक में बेहतर परफॉरमेंस के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

Bajaj Freedom 125 CNG का माइलेज

इस बाइक की सबसे खास बात ये है कि इस बाइक का माइलेज काफी बेहतरीन है। इस बाइक में आपको 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 KG का सीएनजी टैंक मिलता है। ये बाइक पेट्रोल पर 65 का एवरेज देती है। वही ये बाइक सीएनजी पर 105 km/kg की रेंज देती है, जिससे आप एक बार में 320 किमी से अधिक का सफर तय कर सकते हैं।

Bajaj Freedom 125 CNG कीमत

अगर इस बाइक की कीमत की बात करे तो इस बाइक को फिलहला तीन वेरिंएट्स में लॉच किया गया है। बाइक के तीन वेरिएंट्स – NG04 ड्रम, NG04 ड्रम LED और NG04 डिस्क LED की कीमतें 95,000 रुपये से लेकर 1.10 लाख रुपये तक हैं। इसमें दो कलर ऑप्शंस टर ग्रे – येलो और एबोनी ब्लैक – रेड उपलब्ध हैं।

Leave a comment

Join WhatsApp!