Jio के रिचार्ज पर ₹1588 का फायदा! बहुत लोगों को नहीं पता ये तरीका, अभी भी कर सकते हैं सस्ता रिचार्ज

गांव या छोटे शहरों के जो लोग BSNL के सस्ते रिचार्ज प्लान का फायदा नहीं ले पा रहे हैं और JIO का सिम यूज़ कर रहे हैं, उनके लिए एक बड़ी खबर है की, अगर आपको जिओ के सस्ते रिचार्ज प्लान का फायदा उठाना है तो, अब आपको 28 दिन या 84 दिन के लिए नहीं बल्कि, 365 दिन वाले रिचार्ज प्लान की तरफ देखना होगा।

अपने मोबाइल का पूरे साल का रिचार्ज एक बार में ही करने से आपको, जिओ का बढ़ा हुआ रिचार्ज प्लान भी एक महीने के रिचार्ज प्लान की तुलना में थोड़ी कम कीमत पर पड़ जाएगा और आपको 1 साल तक बार-बार रिचार्ज करने की झंझट से भी छुटकारा मिल जाएगा।

टेलिकॉम सेक्टर की किंग कही जाने वाली कंपनी रिलाइंस जिओ का सिम देश के कौन-कौने में इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी इंटरनेट स्पीड भी अच्छी होती है और अभी कुछ समय तक इनके रिचार्ज प्लान भी अन्य की तुलना में सस्ते ही थे लेकिन, अब सभी कंपनियों के रिचार्ज प्लान में कुछ ख़ास फर्क नहीं बचा है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

कितने रूपये में होगा जिओ का 1 साल वाला रिचार्ज –

जिओ के एक साल की वैलिडिटी वाले जिस रिचार्ज प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं, उसकी कीमत अभी 3599 रूपये है, जिसमें आपको साल भर तक अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज के 100 फ्री SMS मिलते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए भी शानदार है जिनको नेटफ्लिक्स या अमेज़न प्राइम पर वेब सीरीज देखना काफी पसंद है, क्योंकि इस प्लान में आपको रोज 2.5 जीबी फ़ास्ट इंटरनेट मिलता है।

इस प्लान के साथ आपको जिओ टीवी और जिओ सिनेमा का सुसक्रिप्शन भी फ्री में मिल रहा है। जिसकी वैलिडिटी भी लगभग एक साल तक रहने वाली है।

कितने रूपये की होगी बचत –

एक साल का रिचार्ज करने पर आपको यह प्लान 3599 रूपये का पड़ रहा है जबकि, 28 दिन के लिए 2.5 जीबी डाटा/दिन वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 399 रूपये है। मतलब अगर आप हर महीने रिचार्ज करेंगे तो आपको साल के लगभग 5187 रूपये देने होंगे। इस हिसाब से एक साथ सालभर के रिचार्ज में आपको सीधे-सीधे 1588 रूपये का फायदा मिल रहा है।

Leave a comment

Join WhatsApp!